सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक में 11000 करोड़ के बड़े घोटाले को अंजाम देकर विदेश भाग जाने वाले व्यापारी निरव मोदी की कंपनी में वित्तीय कामकाज संभालने वाले वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है.
नई दिल्ली. हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक में 11000 करोड़ के बड़े घोटाले को अंजाम देकर रफूचक्कर होने वाले निरव मोदी की कंपनी में वित्तीय कामकाज संभालने वाले वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारी को CBI ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा सीबीआई ने निरव और मेहुल चौकसी की कंपनियों के 4 अन्य वरिष्ठ कार्यपालक अधिकारियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
इन लोगों को दो समानांतर बैंक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया. गौरतलब है कि जांच एजेंसी, पीएनबी के 5 अधिकारियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. एंजेंसी का ध्यान अब निरव की कंपनियों के टॉप अधिकारियों पर है. गिरफ्तार लोगों में फायरस्टार इंटरनेशनल के वित्त निदेशक विपुल अंबानी, फायरस्टार समूह के ही सीनियर कार्यपालक अधिकारी अर्जुन पाटिल, कार्यकारी सहायक और तीन कंपनियों की अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता कविता मण्किकार भी शामिल हैं.
वहीं सीबीआई ने मेहुल चौकसी द्वारा चलाई जा रही ज्वैलरी कंपनियों के खिलाफ अन्य मामले में गीतांजलि समूह और नक्षत्र के मुख्य वित्तीय अधिकारी कपिल खंडेलवाल के साथ गीतांजलि समूह के मैनेजर नितेन शाही को गिरफ्तार किया है. इसपर नीरव मोदी के वकील ने कहा है कि वे इस गिरफ्तारी से हैरान हैं. बताते चलें कि हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक में 11,400 करोड़ का घोटाला सामने आया था. इस मामले में हीरे के जाने माने कारोबारी निरव मोदी और उनके साहियोगी कारोबारी मेहुल चौकसी को आरोपी बताया गया था. वहीं घोटाले को अंजाम देने के बाद जांच एजेंसियों की पकड़ बचने के लिए निरव मोदी विदेश भाग गया है और इधर एजेंसियों ने निरव की कई संपत्तियों को जब्त कर लिया है.
PNB Fraud Case: घोटाले के बाद बैंकों का हाल बुरा, 4 दिनों में हुआ 69,750 करोड़ रुपये का नुकसान