PNB Fixed Deposit Interest Rates Revised, PNB ne badale Fixed Deposit ki byaaz darein: पंजाब नेशनल बैंक, पीएनबी ने अपने फिक्सड डिपॉजिट के इंटरेस्ट रेट्स यानि की ब्याज दरों में बदलाव किए हैं. पीएनबी ने कुछ फिक्सड डिपॉजिट मैच्योरिटी पर ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत तक की कमी की है. इनमें से पीएनबी अब वरिष्ठ नागरिकों को 1 वर्ष की जमा राशि पर 7 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है. जानें बदलाव के बाद क्या होंगी नई ब्याज दरें.
नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक, पीएनबी ने 1 अक्टूबर 2019 से अपनी सावधि जमा यानि फिक्सड डिपॉजिट या एफडी ब्याज दरों को संशोधित किया है. पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट pnbindia.in के अनुसार, पीएनबी ने ब्याज दरों को 0.25 प्रतिशत या 25 आधार अंक तक घटाया है. ये 2 करोड़ रुपये तक की फिक्सड डिपॉजिट पर 271 दिनों और 1 वर्ष के बीच की मैच्योरिटी अवधि के लिए अब आम जनता को 6 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 6.5 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है.
इससे पहले, बैंक ने इस अवधि के एफडी पर आम जनता के लिए 6.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.75 प्रतिशत की ब्याज दरों का भुगतान किया था. संशोधन के बाद, पीएनबी अब अपनी वेबसाइट के अनुसार, आम जनता को 6.5 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को एक वर्ष की सावधि जमा पर 7 प्रतिशत का ब्याज देता है.
पीएनबी द्वारा 2 करोड़ रुपये तक की फिक्सड डिपॉजिट पर 1 अक्टूबर से प्रभावी ब्याज दर
Also Read, ये भी पढ़ें: RBI Cuts Repo Rate Monetary Policy: आरबीआई ने रेपो रेट में की 25 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती, जीडीपी अनुमानित दर घटकर 6.1 फीसदी, जानें लोगों पर क्या पड़ेगा असर
दरअसल सभी बैंकों की निश्चित जमा ब्याज दरें समय-समय पर बदलाव के अधीन होती हैं. पिछले महीने, निजी क्षेत्र के बैंकिंग प्रमुखों आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक ने अपनी एफडी दरों में कटौती की थी. भारतीय रिजर्व बैंक ने इस साल अब तक लगातार चार द्विमासिक समीक्षाओं में 110 आधार अंकों से ज्यादा की रेपो दर को घटा दिया है. केंद्रीय बैंक ने आज, 4 अक्टूबर को चालू वित्त वर्ष की अपनी चौथी द्विमासिक नीति बयान जारी किया.