PNB recruitment 2019: पंजाब नेशनल बैंक 2019 एग्जाम का आयोजन 14 मार्च को देश भर के विभिन्न सेंटरों पर किया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड 8 मार्च तक जारी कर दिया जाएगा.
नई दिल्ली. PNB recruitment 2019: पंजाब नेशनल बैंक 2019 के पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. पंजाब नेशनल बैंक के इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख आज यानी की 03 मार्च है. पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से ये परीक्षाएं 14 मार्च 2019 को आयोजित की जाएंगी. एग्जाम सिलेबस, आर्हता और क्राइटेरिया संबंधित जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
पंजाब नेशनल बैंक वेतन और भत्ते (PNB Recruitment 2019 Pay scale)
पंजाब नेशनल बैंक में 325 पदों पर होने वाली भर्तियों में सिनियर मैनेजर के पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को 42,020 से 51,490 रुपए दिए प्रति महीने के हिसाब से दिए जाएंगे. अन्य पदों पर होने वाली भर्ती के वेतन और भत्ते की जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
पीएनबी में आवेदन करने की आज अंतिम दिन जानें कैसे करें अप्लाई (PNB Recruitment 2019: How to apply)
-आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
-ऑफिसियल पेज पर जानें के बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
-लिंक पर क्लिक करने के बाद फॉर्म ओपन होगा.
-फॉर्म को भरने के बाद सबमिट बटन का प्रयोग करें.
-एक प्रति अपने पास रख लें क्योंकि इसकी जरूरत आपको भविष्य में पड़ सकती है.
पीएनबी मे 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को विभाग द्वारा जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. ऑफिसियल नोटिफिकेशन की मानें तो एग्जाम हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं के लिए आयोजित किया जाएगा. एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी होगी. गलत प्रश्न पर 025 नंबर कट जाएंगे. एग्जाम से संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
7th pay commission: इन कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशन में हुई इतनी प्रतिशत की बढ़ोतरी