Biparjoy Cyclone: तूफान को लेकर पीएम की समीक्षा बैठक, गुजरात-पाकिस्तान तटों से हटाए जा रहे लोग

नई दिल्ली। गुजरात के समुंद्री तट से बहुत ही खतरनाक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय टकराने वाला है. मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि ये गुरुवार को कच्छ के साथ लगे पाकिस्तानी तट से टकराएगा.

करीब 300 किलोमीटर दूर है तूफान

बता दें कि बेहद ही भीषण चक्रवाती तूफान गुजरात के पोरबंदर से 340 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में है. इसका कच्छ के साथ लगे पाकिस्तानी तट को मांडवी और कराची के बीच पार करने की बहुत ज्यादा संभावना है. आने वाले इस चक्रवाती तूफान को लेकर पीएम मोदी ने समीक्षा बैठक की और समुंद्र तट वाले इलाकों को खाली कराने का निर्देश दिया गया है.

पीएम मोदी ने बुलाई समीक्षा बैठक

तूफान के बेहद गंभीर होने के चलते पीएम नरेंद्र मोदी ने आज एक समीक्षा बैठक भी बुलाई है। पीएम आज दोपहर 1 बजे अधिकारियों के साथ ये बैठक करेंगे। क्योंकि गुजरात में इस तूफान का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल सकता है। इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री भी लगातार अधिकारियों के साथ जुड़े हुए है।

बिपरजॉय तूफान ने बदला अपना रास्ता

बता दें, अरब सागर में उठे चक्रवात बिपरजॉय (Biporjoy Cyclone) ने अपना रास्ता बदल लिया है। पहले इस तूफान के पाकिस्तान के तटों से टकराने की भविष्यवाणी की गई थी, लेकिन अब इस तूफान ने अपना रास्ता बदल लिया है। बिपरजॉय अब उत्तर पूर्व दिशा में बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 15 जून को ये तूफान गुजरात के उत्तरी तटों से टकरा सकता है।

भारी तबाही मचा सकता है तूफान

IMD ने अपने एक बुलेटिन में कहा है कि भयंकर चक्रवात के कारण गुजरात तट पर अरब सागर में 2 से 3 मीटर ऊंची तूफानी लहरें उठ सकती है। इसके अलावा तूफान से बड़े पैमाने पर नुकसान का अंदेशा जताया गया है। बुलेटिन में कहा गया है कि गुजरात के पश्चिमी तटीय जिलों में तूफान की वजह से भयंकर बारिश और बाढ़ के हालात उत्पन्न हो सकते हैं और कच्चे- पक्के घरों को नुकसान पहुंच सकता है।

Tags

Arabian Seabiporjoy cycloneClimate ChangeCyclone landfallel ninoPM modiजलवायु परिवर्तनबिपोर्जॉयबिपोर्जॉय तूफान
विज्ञापन