Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अग्निवीर योजना पर पीएम का पलटवार, ITV के सर्वे में खुली पोल

अग्निवीर योजना पर पीएम का पलटवार, ITV के सर्वे में खुली पोल

नई दिल्ली: सेना में भर्ती के लिए शुरु की गई 'अग्निपथ' योजना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में रार ठन गई है. जहां विपक्ष 'अग्निवीर' भर्ती को विनाशकारी बता रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना को दूरगामी कदम बताया.

Advertisement
Agnipath Yojana
  • July 26, 2024 9:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: सेना में भर्ती के लिए शुरु की गई ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में रार ठन गई है. जहां विपक्ष ‘अग्निवीर’ भर्ती को विनाशकारी बता रहा है, वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना को दूरगामी कदम बताया. कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग भ्रम फैला रहे हैं कि सरकार पेंशन के पैसे बचाने के लिए ये योजना लेकर आई है. मैं ऐसे लोगों से पूछना चाहता हूं, आज की भर्तियों के लिए पेंशन का सवाल तो 30 साल बाद उठेगा, सरकार आज क्यों उसके लिए फैसला लेती. उसे तबकी सरकारों के लिए छोड़ती. हमारे लिए राजनीति नहीं, देश की सुरक्षा सर्वोपरि है. मोदी के इस बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि सेना में भर्ती की इस विनाशकारी योजना के लिए पीएम मोदी अब अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं. इस खींचतान के बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गए थे. लोगों ने सर्वे में काफी दिलचस्प जवाब दिये हैं.

Q. पाकिस्तान आखिर कश्मीर में प्रॉक्सी वॉर क्यों जारी रखता है?

इंटरनल पॉलिटिक्स-23.00%
पाक सेना का दबाव- 14.00%
आतंकी गुटों को इंगेज्ड रखना-17.00%
दुनिया की अटेंशन खींचना-33.00%
कह नहीं सकते-13.00%

Q. क्या विपक्ष अग्निवीर योजना के मसले पर युवाओं को गुमराह कर रहा है?

हाँ- 54.00%
नहीं- 44.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

Q. मोदी सरकार का सेना के सम्मान के लिए सबसे बड़ा काम आप क्या मानते हैं?

वन रैंक वन पेंशन- 8.00%
वॉर मेमोरियल की स्थापना- 3.00%
आधुनिक हथियारों से लैस- 27.00%
बॉर्डर पर पलटवार की खुली छूट- 52.00%
कह नहीं सकते- 10.00%

Q. हाल के दिनों में किस दल ने सेना को राजनीति में घसीटने का काम किया?

बीजेपी-32.00%
कांग्रेस- 41.00%
कश्मीर के दल- 6.00%
अन्य सियासी पार्टियाँ-12.00%
कह नहीं सकते-9.00%

Q. सेना का मनोबल बढ़ाने का काम किस सरकार ने सबसे ज़्यादा किया है?

मोदी सरकार- 65.00%
मनमोहन सरकार-18.00%
अटल सरकार- 9.00%
इंदिरा सरकार-7.00%
कह नहीं सकते- 1.00%

आतंक के आकाओं सुन लो मेरी आवाज़…कारगिल से मोदी ने पाकिस्तान को लताड़ा

Advertisement