प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दोनों सदनों में दिए गए भाषण को पीएमओ की ट्वीटर हैंडल से अंग्रेजी में एक गलत ट्वीट कर दिया दिया. जिससे पीएम की बात के अर्थ का अनर्थ हो गया. पीएमओ द्वारा व्याकरण में हुई गलती पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर मजे लिए.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दोनों सदनों में भाषण दिया. अपनी बोलने की शैली के लिए जाने-जाने वाले पीएम मोदी तब ट्रोल हो गए जब उनके द्वारा बोली गई बात को प्रधानमंत्री कार्यालय से ट्वीट किया गया. अंग्रेजी में ट्वीट किया गया पीएम के भाषण के वाक्य नें व्याकरण गलत होने के कारण उनके द्वारा दिए गए बयान के अर्थ का अनर्थ हो गया. जिस पर लोगों ने पीएम मोदी और पीएमओ को जमकर ट्रोल किया.
दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हम सब को मिल कर गरीब को सस्ती स्वास्थ्यसेवाएं देने के लिए प्रयास करना चाहिए. लेकिन पीएमओ ने लिख दिया Let us work together in providing the poor quality and affordable healthcare इस वाक्य में poor के बाद with होना चाहिए था. ऐसा ना होने से इस वाक्य का मतलब ही बदल गया.
पीएमओ द्वारा किया गया ट्वीट
Let us work together in providing the poor quality and affordable healthcare: PM @narendramodi https://t.co/1qKFcSzd6v
— PMO India (@PMOIndia) February 7, 2018
लोगों ने इस तरह लिए मजे
Poor quality and affordable healthcare?! Not surprising at all. #PakodaEffect #PakodaGormint
— Benlita Pinto (@Benlita_Pinto) February 7, 2018
Sack whoever wrote this tweet for you! Loool. Poor quality and affordable healthcare!!!!! No PM in the world makes such promises in their manifesto!
— Abdurrahman Sufi (@sufi_021) February 7, 2018
What did I just read?? Poor quality and affordable healthcare??
— Sasikumar Sambandam (@sasi_sam) February 7, 2018
When you tweet too much, you can make such mistakes. Unless your account is hacked.
— Kandarp Nirmal (@kandarp83) February 8, 2018
https://twitter.com/Megh1729/status/961287219737608192
Providing poor quality healthcare: Truth cannot be hidden.
— Dr.S.Ranjit ସିମାଞ୍ଚଳ ରଣଜିତ (@dr_simanchalla) February 8, 2018
पीएमओ के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर मजे लिए. लोगों ने कमेंट किया कि यह सरकार की पकौड़ा पॉलिटिक्स है वहीं किसी ने निशाना साधते हुए कमेंट किया सरकार ने गलती से ही सही पर अपनी सच्चाई दिखा दी. लोगों ने कहा कि यह पकौड़े का प्रभाव है, यह ‘पकौड़ा गोरमिंट’ है. साथ ही कई लोगों ने इसे महज एक गलती बताया और सही कर के दोबारा ट्वीट करने को कहा.
यह भी पढ़ें- पकौड़ा राजनीति पर भड़की भाजपा, कहा- चाय वाले के अपमान से 44 पर आई अब 5 सीटों पर आ जाएगी कांग्रेस