Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PMO के एक गलत ट्वीट से हुआ अर्थ का अनर्थ, लोगों ने कहा-पकौड़ा सरकार है

PMO के एक गलत ट्वीट से हुआ अर्थ का अनर्थ, लोगों ने कहा-पकौड़ा सरकार है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दोनों सदनों में दिए गए भाषण को पीएमओ की ट्वीटर हैंडल से अंग्रेजी में एक गलत ट्वीट कर दिया दिया. जिससे पीएम की बात के अर्थ का अनर्थ हो गया. पीएमओ द्वारा व्याकरण में हुई गलती पर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर मजे लिए.

Advertisement
PM Narendra Modi
  • February 8, 2018 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दोनों सदनों में भाषण दिया. अपनी बोलने की शैली के लिए जाने-जाने वाले पीएम मोदी तब ट्रोल हो गए जब उनके द्वारा बोली गई बात को प्रधानमंत्री कार्यालय से ट्वीट किया गया. अंग्रेजी में ट्वीट किया गया पीएम के भाषण के वाक्य नें व्याकरण गलत होने के कारण उनके द्वारा दिए गए बयान के अर्थ का अनर्थ हो गया. जिस पर लोगों ने पीएम मोदी और पीएमओ को जमकर ट्रोल किया.

दरअसल पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि हम सब को मिल कर गरीब को सस्ती स्वास्थ्यसेवाएं देने के लिए प्रयास करना चाहिए. लेकिन पीएमओ ने लिख दिया Let us work together in providing the poor quality and affordable healthcare इस वाक्य में poor के बाद with होना चाहिए था. ऐसा ना होने से इस वाक्य का मतलब ही बदल गया.

पीएमओ द्वारा किया गया ट्वीट

लोगों ने इस तरह लिए मजे

https://twitter.com/Megh1729/status/961287219737608192

पीएमओ के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर मजे लिए. लोगों ने कमेंट किया कि यह सरकार की पकौड़ा पॉलिटिक्स है वहीं किसी ने निशाना साधते हुए कमेंट किया सरकार ने गलती से ही सही पर अपनी सच्चाई दिखा दी. लोगों ने कहा कि यह पकौड़े का प्रभाव है, यह ‘पकौड़ा गोरमिंट’ है. साथ ही कई लोगों ने इसे महज एक गलती बताया और सही कर के दोबारा ट्वीट करने को कहा.

यह भी पढ़ें- पकौड़ा राजनीति पर भड़की भाजपा, कहा- चाय वाले के अपमान से 44 पर आई अब 5 सीटों पर आ जाएगी कांग्रेस

पीएम के भाषण पर हंसी से भड़के तहसीन पूनावाला, रेणुका चौधरी और मणिशंकर अय्यर को बताया कांग्रेस के लिए बोझ

 

Tags

Advertisement