Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम नरेंद्र मोदी के फिटनेस वीडियो पर PMO का जवाब- इसे बनाने में कोई पैसा खर्च नहीं हुआ

पीएम नरेंद्र मोदी के फिटनेस वीडियो पर PMO का जवाब- इसे बनाने में कोई पैसा खर्च नहीं हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज स्वीकार करते हुए अपना वीडियो शेयर किया था. कांग्रेस सांसद ने इस वीडियो की लागत 35 लाख बताई थी. इसकी लागत जानने के लिए एक आरटीआई डाली गई जिसका प्रधानमंत्री कार्यालय ने जवाब दिया है.

Advertisement
no expenditure on PM Narendra Modi's fitness video
  • August 22, 2018 5:10 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली का फिटनेस चैलेंज एक्सेप्ट करते हुए अपना वीडियो जारी किया था. इस वीडियो में मोदी पीएम आवास के गार्डन में योग करते नजर आए थे. वीडियो जारी होने के बाद सवाल उठने शुरू हो गए थे कि इसे बनाने में काफी पैसा खर्च किया गया है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तो यहां तक कह दिया था कि इस वीडियो को बनाने में 35 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. लेकिन अब एक आरटीआई का जवाब आया है जिसमें बताया गया है कि पीएम मोदी का फिटनेस चैलेंज वीडियो बनाने में कोई पैसा खर्च नहीं हुआ.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक आरटीआई के जवाब में कहा है कि जून में पीएम मोदी का फिटनेस वीडियो बनाने में कोई पैसा खर्च नहीं हुआ. पीएम मोदी ने 13 जून को ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में पीएम मोदी नंगे पांव टहलते, चट्टान पर पीठ के बल व्यायाम करते और योग करते नजर आए थे. काले रंग की जॉगिंग ड्रेस पहने पीएम मोदी ने यह वीडियो विराट कोहली के चैलेंज के जवाब में पोस्ट किया था. केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने फिटनेस चैलेंज शुरू किया था.

इस वीडियो को लेकर राज्यवर्धन सिंह राठौर और कांग्रेस सांसद शशि थरुर में ट्विटर पर तीखी बहस चली थी. थरूर ने आरोप लगाया था कि इस वीडियो को बनाने के लिए 35 लाख रुपये खर्च किया गया. लेकिन पीएमओ ने अब थरूर के दावे को खारिज कर दिया है. आरटीआई के जवाब में पीएमओ ने लिखा है कि पीएम मोदी ने जो वीडियो पोस्ट किया था उसे बनाने में कोई खर्च नहीं हुआ. यह वीडियो प्रधानमंत्री आवास में बनाया गया था और इसकी वीडियोग्राफी पीएमओ के कैमरामैन ने की थी. वीडियो बनाने के लिए कोई उपकरण बाजार से नहीं खरीदा गया.

विराट कोहली के फिटनेस चैलेंज को नरेंद्र मोदी ने पूरा कर उड़ाए अच्छे अच्छों के होश, दे डाली कुमारस्वामी को चुनौती

सोशल मीडिया डे पर कांग्रेस का नरेंद्र मोदी, पीयूष गोयल को अनफॉलो ट्रोल्स चैलेंज, पीएम से कहा- बनें असली प्रधानमंत्री

Tags

Advertisement