प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिटनेस वीडियो के खर्च को जानने के लिए सूचना के अधिकार के तहत आरटीआई दी गई थी. इसके जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि पीएम मोदी के फिटनेस वीडियो को बनाने में एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ है.
नई दिल्लीः देश में पिछले महीनों चले फिटनेस चैलेंज को पूरा करते हुए कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना फिटनेस चैलेंज पूरा किया था. उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया था. इसके बाद पीएम मोदी के इस वीडियो पर हुए खर्च को लेकर तरह-तरह की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत खर्च की जानकारी मांगी गई. आरटीआई के जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने बताया कि इस वीडियो को बनाने में एक पैसा भी नहीं लगा है.
पीएमओ की ओर से जानकारी दी गई कि पीएम मोदी के फिटनेस वीडियो को बनाने में कोई खर्च नहीं आया था. वीडियो प्रधानमंत्री आवास में बनाया गया था. वीडियोग्राफी पीएमओ के कैमरामैन ने की थी. वीडियो के लिए कुछ भी खरीदना नहीं पड़ा था. बताते चलें कि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पीएम मोदी को यह फिटनेस चैलेंज दिया था. पीएम मोदी ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर जून में पोस्ट किया था. इस वीडियो में पीएम नंगे पैर टहलते हुए, एक चट्टान पर पीठ के बल व्यायाम करते हुए और योग की कई मुद्राओं को करते हुए दिखाई दिए थे. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आरोप लगाया था कि इस वीडियो को बनाने में 35 लाख रुपये खर्च किए गए. सरकार ने विपक्षी नेताओं के सभी आरोपों को खारिज किया.
थरूर के आरोपों के बाद केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और उनके बीच ट्विटर पर काफी तीखी बहस भी हुई. थरूर ने ट्वीट किया था, ‘योग दिवस के मौके पर विज्ञापनों पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए. पीएम के फिटनेस वीडियो पर 35 लाख रुपये खर्च हुए. इस सरकार में उम्मीद की जगह हौव्वा तैयार किया जाता है. उम्मीदों को इन्होंने बर्बाद कर दिया.’ राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने थरूर को जवाब देते हुए लिखा था, ‘शशि थरूर झूठ आपके लिए तथ्यों का विकल्प बन गया है. पीएम के फिटनेस वीडियो पर कोई पैसा खर्च नहीं किया गया. यह PMO के वीडियोग्राफर द्वारा रिकॉर्ड किया गया है.’ जिसके बाद थरूर ने लिखा कि सुनकर खुशी हुई कि वीडियो बनाने में पैसे खर्च नहीं हुए लेकिन सरकार ने अपनी उपलब्धियों का बखान करने के लिए विज्ञापनों पर देश के टैक्स पेयर्स के 20 करोड़ रुपये खर्च कर दिए.