Advertisement

जोशीमठ को लेकर PMO ने बुलाई हाई लेवल बैठक, आपदा प्रबंधन के अधिकारी होंगे शामिल

नई दिल्ली। उत्तराखंड के जोशीमठ पर प्रधानमंत्री कार्यालय आज हाई लेवल बैठक करेगा। इस उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा कैबिनेट सचिव और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों के साथ समीक्षा करेंगे। उत्तराखंड के अधिकारी होंगे शामिल इस बैठक में जोशीमठ के जिला […]

Advertisement
जोशीमठ को लेकर PMO ने बुलाई हाई लेवल बैठक, आपदा प्रबंधन के अधिकारी होंगे शामिल
  • January 8, 2023 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। उत्तराखंड के जोशीमठ पर प्रधानमंत्री कार्यालय आज हाई लेवल बैठक करेगा। इस उच्च स्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के प्रधान सचिव पीके मिश्रा कैबिनेट सचिव और भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्यों के साथ समीक्षा करेंगे।

उत्तराखंड के अधिकारी होंगे शामिल

इस बैठक में जोशीमठ के जिला पदाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। उत्तराखंड के वरिष्ठ अधिकारी भी इस समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।

सेना को अलर्ट मोड पर रखा गया है

बता दें कि जोशीमठ समेत दूसरे इलाकों में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। ऐसे में इंडियन आर्मी को अलर्ट मोड पर रखा गया है। गढ़वाल के कमिश्नर सुशील कुमार सिंह ने बताया है कि प्रशासन लगातार सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संपर्क में है।

इसरो से ली जाएंगी सैटेलाइट तस्वीरें

जोशीमठ में पैदा संकट को लेकर प्रशासन ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से मदद मांगी गई है। इसरो जोशीमठ की सैटेलाइट तस्वीर लेगा। इसके साथ ही पिछले चार महीनों की तस्वीरों के जरिए ये समझा जाएगा कि आखिर ऐसे हालात क्यों बन रहे हैं? बताया जा रहा है कि दो-तीन दिनों में इसरो की ओर से ये तस्वीरें सामने आ सकती हैं।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement