PMJJBY Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana: प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 50 साल है. इस पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है. बीमा कवर की अवधि के दौरान अगर निवेशक की मृत्यु हो जाती है, तो उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपये मिलेंगे.
नई दिल्ली.PMJJBY Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana: भारत सरकार की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना PMJJBY एक ऐसी योजना है जिसमें पैसा निवेश करने वाले की अगर मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को दो लाख रुपये मिलते हैं. केंद्र की मोदी सरकार ने साल 2015 में देश के हर व्यक्ति को जीवन बीमा का लाभ पहुंचाने के लिए मई को इस योजन की शुरुआत की थी. इस योजना का लाभ 18 से 50 साल का कोई भी व्यक्ति ले सकता है. संबंधित व्यक्ति का किसी बैंक में अकाउंट होना चाहिए. इस योजना में बीमा खरीदने के लिए किसी भी तरह के मेडिकल जांच की जरूरत नहीं होती है. ताजा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस योजना से देश के 6.08 करोड़ लोग जुड़ चुके हैं और इसका लाभ ले रहे हैं.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत टर्म प्लान लेने के लिए लेने के लिए में निवेशक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 55 साल है. इस पॉलिसी की मैच्योरिटी की उम्र 55 साल है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत टर्म प्लान का प्रति वर्ष रिन्यू कराने की जरूरत पड़ती है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपए का लाइफ कवर दिया जाता है. इस दौरान अगर निवेशक की मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपये दिए जाते हैं.
मोदी सरकार की ओर से लागू की गई इस योजना में निवेशक को हर साल 330 रुपये का प्रिमियम जमा करना होता है. योजना के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास बचत बैंक खाता होना जरूरी है. जिन लोगों की इनकम की मत्रा कम होती है उनके लिए यह योजना बहुत फायदेमंद साबित हो रही है. प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजाना में जिस व्यक्ति ने निवेश किया है और अगर किसी भी कारण से उसकी मौत हो जाती है तो कंपनी उसे जीवन बीमा कवर प्रदान करता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति को संबंधित बैंक शाखा में जाकर आवेदन फॉर्म को भरना होता है. वहीं कुछ बैंकों ने लोगों को नामांकन के लिए नेट बैंकिंग की सुविधा दी जाती है. निवेशक अपने खाते को उसके आधार कार्ड से जोड़कर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ उठा सकता है. योजना के लिए आवेदन करते समय खाते से ऑटो-डेबिट की सुविधा के लिए सहमती बैंक को देनी होती है.
PMJJBY प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना आवेदन फॉर्म
PMJJBY प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की मुख्य बातें
Gobar Dhan Yojana: जानें क्या है गोबर धन योजना, ग्रामीण कैसे उठा सकते हैं इस योजना का लाभ