Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PMJDY: पीएमजेडीवाई स्कीम के तहत खुले 51 करोड़ से ज्यादा खाते, अब तक इनती रकम हुई जमा- वित्त मंत्रालय

PMJDY: पीएमजेडीवाई स्कीम के तहत खुले 51 करोड़ से ज्यादा खाते, अब तक इनती रकम हुई जमा- वित्त मंत्रालय

नई दिल्ली: वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने संसद में बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के अंतर्गत देश में अब तक 51.04 करोड़ बैंक अकाउंट खोले जा चुके हैं। इस स्कीम के तहत खुले 51 करोड़ बैंक खातों में अब तक 2.08 ट्रिलियन यानी 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा की जा […]

Advertisement
PMJDY: पीएमजेडीवाई स्कीम के तहत खुले 51 करोड़ से ज्यादा खाते, अब तक इनती रकम हुई जमा- वित्त मंत्रालय
  • December 13, 2023 4:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: वित्त राज्यमंत्री भागवत कराड ने संसद में बताया कि प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के अंतर्गत देश में अब तक 51.04 करोड़ बैंक अकाउंट खोले जा चुके हैं। इस स्कीम के तहत खुले 51 करोड़ बैंक खातों में अब तक 2.08 ट्रिलियन यानी 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम जमा की जा चुकी है। संसद में वित्त राज्यमंत्री द्वारा पेश किया गया यह डेटा 29 नवंबर 2023 तक का है, जिसके मुताबिक जन-धन अकाउंट्स में 2,08,855 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं।

सभी एडल्ट को मिली बैंकिंग सुविधा

इस दौरान वित्त राज्यमंत्री ने 9 साल पहले शुरू हुई इस योजना को लाने के पीछे का सरकार का लक्ष्य भी बताया। उन्होंने कहा कि इस स्कीम का लक्ष्य सभी एडल्ट जिनके पास बैंक खाते नहीं थे, उन्हें बैंकिग सुविधाएं दिलाने और एक बेसिक बैंक अकाउंट मुहैया कराने का था। आगे भागवत कराड ने बताया कि बैंकिंग सुविधा मिलने से सभी लोग सरकारी योजनाओं की सब्सिडियरी का फायदा ले सकेंगे और देश के वित्तीय समावेशन यानी फाइनेंशियल इंक्लूजन में शामिल हो सकेंगे।

PMJDY की 5 जरूरी अपडेट्स

  • 22 नवंबर 2023 तक कुल 4.3 करोड़ पीएमजेडीवाई खातों में जीरो बैलेंस है। इन खातों में मिनिमम बैलेंस रखने की आवश्यक्ता नहीं है।
  • स्कीम के तहत ग्रामीण और सेमी-अर्बन एरिया में 55.8 फीसदी खाते महिलाओं ने खोले हैं।
  • पीएमजेडीवाई बैंक खाताधारकों को 29 नवंबर 2023 तक करीब 34.67 करोड़ रूपे डेबिट कार्ड्स दिए जा चुके हैं।
  • ओवरड्राफ्ट सीमा बढ़ाकर 10,000 रुपये तक कर दी गई है। पहले यह 5,000 रुपये तक ही थी।
  • रूपे डेबिट कार्ड धारकों के लिए 1 से 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है।

यह भी पढ़ें: डेंगू, मलेरिया और कोढ़… कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम ने ‘मंच’ कार्यक्रम में बताया DMK का मतलब

Advertisement