Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PMC Depositor Dies after Protest: पीएमसी बैंक के खिलाफ प्रदर्शन के बाद दिल का दौरा पड़ने से जमाकर्ता संजय गुलाटी की मौत, बैंक में जमा किए थे 90 लाख रुपये

PMC Depositor Dies after Protest: पीएमसी बैंक के खिलाफ प्रदर्शन के बाद दिल का दौरा पड़ने से जमाकर्ता संजय गुलाटी की मौत, बैंक में जमा किए थे 90 लाख रुपये

PMC Depositor Dies after Protest, PMC ke khilaaf pradarshan ke baad ek ki maut: पीएमसी बैंक के खिलाफ प्रदर्शन करने के बाद दिला का दौरा पड़ने से जमाकर्ता संजय गुलाटी की मौत हो गई. कहा जा रहा है कि संजय गुलाटी ने बैंक में 90 लाख रुपये जमा किए थे. पुलिस ने कहा कि, संजय गुलाटी के रूप में पहचाने जाने वाले 51 वर्षीय एक व्यक्ति की मुंबई में पीएमसी बैंक घोटाले के विरोध में प्रदर्शन करने के बाद घर लौटने के बाद कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. खबरों के मुताबिक, संजय गुलाटी निलंबित एयरलाइंस जेट एयरवेज के कर्मचारी थे.

Advertisement
PMC Depositor Dies after Protest
  • October 15, 2019 10:24 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

मुंबई. पंजाब और महाराष्ट्र सहकारी (पीएमसी) बैंक संकट के कारण एक और मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, संजय गुलाटी के रूप में पहचाने जाने वाले 51 वर्षीय एक व्यक्ति की पीएमआई बैंक घोटाले के विरोध में प्रदर्शन से घर लौटने के बाद कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई. मुंबई के ओशिवारा में टपोरेवाला गार्डन के निवासी संजय गुलाटी, विवादित पीएमसी बैंक में खाताधारक थे. उनके पास पीएमसी बैंक की ओशिवारा शाखा में 90 लाख रुपये जमा थे. दुर्भाग्य ने संजय गुलाटी को त्रस्त कर दिया था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जेट एयरवेज के कर्मचारी थे. अप्रैल में एयरलाइन के बंद हो जाने के बाद उन्हें निकाल दिया गया था. जब आरबीआई ने घोटालेबाज पीएमसी बैंक के जमाकर्ताओं की निकासी सीमा पर प्रतिबंध लगा दिया तो उन्हें एक और झटका लगा. सोमवार को संजय गुलाटी फोर्ट इलाके में किला कोर्ट में एक विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे थे. लगभग 200 पीएमसी बैंक खाता धारकों ने सोमवार को मुंबई कोर्ट के बाहर उस समय विरोध प्रदर्शन किया, जब पीएमसी बैंक घोटाले में आरोपी- हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआईएल) के निदेशक राकेश वधावन और सारंग वधावन और पीएमसी बैंक के पूर्व अध्यक्ष वेरियम सिंह को सुनवाई के लिए अदालत में पेश किया गया.

दोपहर में संजय गुलाटी उसी रैली से घर लौटा और अपनी पत्नी से उनके लिए खाना परोसने के लिए कहा. जब वह खाना खा रहे थे तब उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई. उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें मृत घोषित किया गया. इस बीच, रिजर्व बैंक ने सोमवार को पीएमसी बैंक की निकासी सीमा 25,000 रुपये प्रति खाते से बढ़ाकर प्रति माह छह महीने के लिए बढ़ा दी है. यह तीसरी बार है जब नियामक ने 23 सितंबर को पीएमसी बैंक में प्रति ग्राहक 1,000 रुपये की निकासी पर रोक लगाकर निकासी की सीमा बढ़ा दी है, जिससे काफी संकट और आलोचना हुई.

Also read, ये भी पढ़ें: HDFC Chairman On PMC Bank Crisis: एचडीएफसी बैंक के चेयरमेन दीपक पारेख ने पीएमसी बैंक घोटाले पर दिया बड़ा बयान, कहा- सामान्य बचत का कोई तरीका नहीं, सिस्टम क्रूर और गलत

Nirmala Sitharaman on PMC Bank Scam: पीएमसी बैंक घोटाले पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान- नहीं डूबेगा लोगों का पैसा, आरबीआई कर रहा कार्रवाई

Manjinder Singh Sirsa On PMC Bank Crisis: पीएमसी बैंक संकट को लेकर आरबीआई पर भड़के अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा, कहा- किसी राह चलते को नहीं सरकार को दिया था पैसा, करो वापस

PMC Bank Crisis Withdrawal Limit Increases: आरबीआई ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक से नगद निकासी की सीमा बढ़ाकर 25,000 रुपये की, पीएमसी बैंक के 70 प्रतिशत खाताधारक निकाल सकेंगे पूरा पैसा

Tags

Advertisement