नई दिल्ली : गुजरात के बाद अब कल यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दौरे पर जाने वाले हैं. यहां पीएम दारनाथ (Kedarnath) और बद्रीनाथ (Badrinath) में पूजा-अर्चना करेंगे और साथ ही राज्य के लिए 34 सौ करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक नरेंद्र मोदी बद्रीनाथ और केदारनाथ की छह बार यात्रा कर चुके हैं. बतौर पीएम उनकी पहली यात्रा तीन मई 2017 को थी. इस साल 27 अक्टूबर को केदारनाथ और 19 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होंगे.
शुक्रवार सुबह करीब साढे आठ बजे प्रधानमंत्री केदारनाथ मंदिर पहुंचेंगे।इसके बाद पीएम सबसे पहले वहां पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद करीब नौ बजे पीएम मोदी केदारनाथ रोपवे परियोजना का शिलान्यास करने वाले हैं.इसके बाद पीएम मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि पर भी जाएंगे और इस बीच वह मंदाकिनी और सरस्वती नदी के किनारे चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. केदारनाथ से चलकर प्रधानमंत्री करीब साढ़े 11 बजे तक बद्रीनाथ पहुंचेंगे। यहां मंदिर में पूजा और दर्शन करेंगे. बता दें, केदारनाथ में बनने वाला रोपवे 9.7 किलोमीटर लंबा होने वाला है जो गौरीकुंड को केदारनाथ से जोड़ेगा. इसकी मदद से अब दर्शनार्थी दोनों तीर्थ के बीच केवल आधे घंटे में पहुँच जाएंगे. बता दें, फिलहाल दोनों तीर्थ की यात्रा करने में करीब 6 घंटे का समय लगता है.
आज केदारनाथ धाम में वायुसेना के भारी माल वाहक चिनूक हेलीकाप्टर से एटीवी वाहन पहुंचाया गया जिसमें सवार होकर पीएम मोदी कल केदारपुरी का दौरा करेंगे. 90 के दशक में प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम की यात्रा की थी. उस दौरान पीएम मोदी ने केदारनाथ मंदिर से दो किमी पहले गरूड़चट्टी स्थान पर योग साधना भी की थी. इस बार वह विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…