नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार रात हुए आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हो गए हैं. इस आतंकी हमले को लेकर विपक्ष नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है. इस बीच AIMIM प्रमुख और हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार को जमकर खरी-खरी सुनाई है. ओवैसी ने इस मामले के संगीन बताया और कहा कि डोडा नियंत्रण रेखा यानी LoC से काफी दूर है, तो आतंकी वहां कैसे में घुस पर कैसे घुस आए.
हैदराबाद सांसद ओवैसी ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि 2021 के बाद से आतंकी लगतारा जम्मू को निशाना बना रहे हैं. प्रधानमंत्री जी कहते हैं आर्टिकल 370 के खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर में सब कुछ खत्म हो गया है. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है. यह आतंकी हमला पूरी तरह से सरकार की विफलता की वजह से हुआ है. ओवैसी ने आगे कहा कि पीएम मोदी तो कहते थे कि घर में घुस कर मारेंगे, अब क्या हुआ.
बता दें कि सोमवार की रात जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले में आतंकियों की गोलीबारी में सेना के कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हो गए. इसके अलावा फायरिंग में एक पुलिसकर्मी की भी जान गई है. यानी कुल 5 लोगों मौत हुई है. फिलहाल राष्ट्रीय रायफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान आतंकियों की फायरिंग वाले पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं.
बीजेपी की वजह से शहीद हो रहे जवान…राहुल ने डोडा एनकाउंटर मामले में सरकार को घेरा
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…