गुजरात, आज देश भर में हनुमान जयंती का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. इस वर्ष हनुमान जयंती 16 अप्रेल शनिवार के दिन पड़ रही है. इस समय जहाँ पूरे देश में लाउडस्पीकर पर चल रहे हनुमान चालीसा को लेकर विवाद हो रहा है, वहीं, कल 16 अप्रेल को पीएम मोदी गुजरात में हनुमान जी की भव्य प्रतिमा का आवरण करने वाले हैं.
हनुमान जयंती के अवसर पर जहाँ पूरा देश बजरंबली की पूजा अर्चना में व्यस्त रहने वाला है तो ऐसे में ही पीएम मोदी गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की भव्य प्रतिमा का आवरण करने वाले हैं. पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार देश में भगवान हनुमान से संबंधित चार धाम परियोजना के तहत देश के विभिन्न चारों दिशाओं में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की जानी है और इसी कड़ी में कल हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमानजी की दूसरी मूर्ति पश्चिम दिशा में स्थापित की जानी है.
इस वर्ष हनुमान जयंती का शुभ संयोग 16 अप्रैल को प्रातः काल 05 बजकर 34 मिनट से ‘हर्षण योग’ से शुरू होगा और यह 17 अप्रैल 2022 को देर रात 02 बजकर 45 मिनट तक रहेगा. हर्षण योग जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि यह योग हर्ष यानि कि खशी और ढेर सारी प्रसन्नता लेकर आने लगा. वहीं ज्योतिषाचार्यों की माने तो इस योग में किए गए कार्य ख़ुशी प्रदान करते हैं, लेकिन ऐसी मान्यता है कि इस योग में आपको पितरों को मानाने वाले कर्म नहीं करने चाहिए.
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…