पीएम ने विपक्ष पर कसा तंज, महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश…

गांधीनगर : पीएम मोदी गुजरात दौरे पर है. पीएम ने 27 सितंबर को आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले के बोदेली में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने आरक्षण की राजनीति की, जब तक मैं गुजरात का सीएम नहीं बना, गुजरात के आदिवासी इलाकों में में […]

Advertisement
पीएम ने विपक्ष पर कसा तंज, महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश…

Vivek Kumar Roy

  • September 27, 2023 6:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

गांधीनगर : पीएम मोदी गुजरात दौरे पर है. पीएम ने 27 सितंबर को आदिवासी बहुल छोटा उदयपुर जिले के बोदेली में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने आरक्षण की राजनीति की, जब तक मैं गुजरात का सीएम नहीं बना, गुजरात के आदिवासी इलाकों में में कोई स्कूल नहीं था.पीएम ने आगे कहा कि मेरे नाम पर कोई घर नहीं है लेकिन मैं देश की बेटियों के नाम पर घर देने का काम किया. आगे कहा कि नई शिक्षा बीजेपी सरकार लेकर आई.

गरीबों को सुविधा देना मेरा कर्तव्य- पीएम

जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि गरीबों को घर, सड़क, बिजली, पानी मुहैया करना हमारी प्राथमिकता है. इस कड़ी में आगे कहा कि देश भर में 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बनाए जा चुके है. वहीं आदिवारियों के लिए उनकी इच्छा के अनुसार घर बनाए गए है.

वडोदरा में पीएम का हुआ जोरदार स्वागत

उदयपुर जिल के बाद पीएम मोदी वडोदरा पहुंचे जहां पर उनका जोरदार स्वागत किया. वडोदरा में पीएम मोदी नारी शक्ति वंदन कार्यक्रम में विपक्ष पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों ने महिला आरक्षण बिल को तीन दशकों से अधिक समय तक रोके रखा था. वहीं जब महिला आरक्षण बिल पास हो गया तो विपक्ष महिलाओं को जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि आरजेडी, सपा, कांग्रेस और जेडीयू सहित तमाम विपक्षी पार्टियां महिला आरक्षण बिल में ओबीसी आरक्षण जोड़ने की मांग की है और महिला आरक्षण बिल को जल्द से जल्द लागू करने की मांग उठायी है.

विपक्ष ने उज्ज्वला योजना का उड़ाया मजाक

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष उज्ज्जवला योजना का मजाक उड़ाया वहीं जब हमरी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाने की बात कर रहे थे तो विपक्ष इसपर राजनीति कर रहे थे. विपक्ष को मुस्लिम महिलाओं के अधिकार की चिंता नहीं है बल्कि उनको वोट बैंक की चिंता है. पीएम ने विपक्ष से सवाल पूछा कि जब तीन तलाक पर कानून लाया गया तो वे मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए क्यों नहीं खड़े हुए.

Advertisement