Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स में रखी नेशनल सेंटर फॉर एजिंग की आधारशिला, कई सुविधाओं का किया शुभारंभ

पीएम नरेंद्र मोदी ने एम्स में रखी नेशनल सेंटर फॉर एजिंग की आधारशिला, कई सुविधाओं का किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में बुजुर्गों के लिए राष्ट्रीय केंद्र की नींव रखी. पीएम मोदी ने एम्स और सफरजंग अस्पताल में 5 योजनाओं का शुभारंभ किया. जिससे मरीजों को और भी ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी.

Advertisement
नेशनल सेंटर फॉर एजिंग
  • June 29, 2018 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में नेशनल सेंटर फॉर एजिंग की आधारशिला रखी. इसका निर्माण 300 करोड़ रुपये की लागत किया जाएगा. इसमें 200 बिस्तर होंगे. इस दौरान पी नरेंद्र मोदी ने कहा कि एम्स पर बढ़ते दबाव को देखते हुए हम अपने सभी परिसरों में सुविधाओं को बढ़ा रहे हैं. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम ने एम्स और सफदरजंग अस्पताल में पांच सुविधाओं का शुभारंभ किया. एजिंग इंस्टीट्यूट को एम्स में बुजुर्ग मरीजों के लिए बनाया जा रहा है इसका 2022 तक निर्माण हो जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नेशनल सेंटर फॉर एजिंग की आधारशिला के अलावा सफदरजंग अस्पताल में 555 बेड वाले एक सुपर स्पेशियलटी ब्लॉक और 500 बेड वाले एक इमरजेंसी ब्लॉक का उद्घाटन और एम्स के मुख्य भवन और ट्रौमा सेंटर को जोड़ने वाली मोटरयुक्त टनल का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने 300 बेड वाले पावर ग्रिड विश्राम सदन को समर्पित किया.

नेशनल सेंटर फॉर एजिंग की आधारशिला रखने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा हमारी सरकार ने पिछले चार साल में पब्लिक हेल्थकेयर को लेकर देश को एक नई दिशा दी है. उन्होंने कहा केंद्र सरकार के प्रयास से हम उस स्थिति की तरफ बढ़ रहे हैं, जहां देश के आर्थिक रुप से कमजोर तबके को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भटकना नहीं पड़े और ज्यादा खर्च भी न करना पड़ेगा.

बताया जा रहा है कि नेशनल सेंटर फॉर एजिंग में करीब 200 बेड के एक जनरल वार्ड की सुविधा होगी. ये संस्थान आयुवृद्धि को देखते हुए लोगों की स्वास्थ्य चुनौतियों पर रिसर्च करेगा. बता दें कि इसकी योजना करीब एक दशक पहले हुई थी जिसके फंड को 2014 में मंजूरी मिली थी.

 बसपा-सपा गठबंधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने साधा निशाना, बोले- बंगलों की फिक्र है, गरीबों की नहीं

पीएम मोदी की काशी में गंगा का जलस्तर रिकॉर्ड नीचे, पानी की कमी से जूझ रहा बनारस

Tags

Advertisement