Advertisement

Pakistan: कल नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक करेंगे पीएम शहबाज शरीफ, सभी सेनाओं के प्रमुख रहेंगे मौजूद

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अलकायदी ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट ने इस गिरफ्तारी को गलत ठहराते हुए उनको रिहा करने का आदेश दे दिया है, वहीं दूसरी तरफ पीएम शहबाज शरीफ भी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कल […]

Advertisement
Pakistan: कल नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक करेंगे पीएम शहबाज शरीफ, सभी सेनाओं के प्रमुख रहेंगे मौजूद
  • May 11, 2023 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को अलकायदी ट्रस्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था. हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट ने इस गिरफ्तारी को गलत ठहराते हुए उनको रिहा करने का आदेश दे दिया है, वहीं दूसरी तरफ पीएम शहबाज शरीफ भी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कल नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक बुलाई है, इस बैठक में सभी सेनाओं के प्रमुख हिस्सा लेंगे.

आतंकी का साथ दे रही सुप्रीम कोर्ट- मुस्लिम लीग

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी को वहां के सुप्रीम कोर्ट ने गलत ठहाराया है. ऐसे में अब इमरान खान को कोर्ट से राहत मिली हैं. पीटीआई नेता की गिरफ्तारी के विरोधी में फैसला सुनाने पर पूर्व पीएम नवाज शरीफ की पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग के एक वरिष्ठ नेता ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि इमरान खान को राहत देकर पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट आतंकी का साथ दे रही हैं.

रिहाई के बाद इमरान ने मीडिया से की बात

इमरान खान ने रिहा होने के तुरंत बाद मीडिया को बताया कि उन्हें हाई कोर्ट से अगवा किया गया था. इमरान खान ने बताया कि उन्हें इस दौरान लाठियों से पीटा गया जैसे सामान्य अपराधी के साथ भी नहीं होगा. उसके बाद उन्हें कुछ नहीं पता कि उनके साथ क्या हुआ. इमरान के शब्दों में मुझे अब भी नहीं पता कि क्या हुआ है.इमरान खान ने आगे कहा कि यदि कोई मुझे गिरफ्तार करना चाहता है तो मुझे वारंट दे. कभी वह मुझे पुलिस लाइन में ले गए तो कभी कहीं और. मैं नहीं जानता की क्या हुआ मैं यह नहीं बताना चाहता कि मेरा अपराध क्या था.

Advertisement