रांची: बुधवार (15 नवंबर) को झारखंड में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा (PM Security Breach) में एक बड़ी चूक हुई है। दरअसल पीएम का काफिला बुधवार को झारखंड की राजधानी रांची में बिरसा मेमोरियल पार्क जा रहा था। तभी रेडियम रोड में अचानक एक महिला प्रधानमंत्री मोदी की कार के आगे आ गई। हालांकि, पीएम […]
रांची: बुधवार (15 नवंबर) को झारखंड में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा (PM Security Breach) में एक बड़ी चूक हुई है। दरअसल पीएम का काफिला बुधवार को झारखंड की राजधानी रांची में बिरसा मेमोरियल पार्क जा रहा था। तभी रेडियम रोड में अचानक एक महिला प्रधानमंत्री मोदी की कार के आगे आ गई। हालांकि, पीएम के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत महिला को हटाकर किनारे कर दिया। मगर घटना की वजह से पीएम की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों में अफरा-तफरी मच गई।
बता दें कि झारखंड के 23वें स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी आज रांची के दौरे पर हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री सुबह राजभवन से निकलकर जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा मेमोरियल सह पार्क जा रहे थे, जब रेडियम रोड में उनकी सुरक्षा में यह चूक (PM Security Breach) हुई। पीएम की गाड़ी के सामने आई महिला को देखकर उनके काफिले को इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा।
पीएम का काफिला रुकते ही तुरंत एनएसजी और दूसरे सुरक्षा गार्ड्स अलर्ट हो गए और सुरक्षा टीम और पुलिस के जवानों ने महिला को सड़क किनारे हटा दिया। इसके बाद प्रधानमंत्री वहां से आगे बढ़े।
एक समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, पीएम के काफिला के आगे बढ़ते ही पुलिस ने उस महिला को हिरासत में ले लिया। अभी महिला से पुलिस पुछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि महिला ने ये हरकत इसलिए की क्योंकि वह प्रधानमंत्री से अपनी कुछ समस्याओं के बारे में बताना चाहती थी।
यह भी पढ़ें: Train: दिल्ली से पटना जा रही ट्रेंन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित