कांग्रेस में शामिल होंगे पीएम नरेंद्र मोदी के हमशक्ल, बोले- 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ करूंगा प्रचार

अभिनंदन पाठक पीएम नरेंद्र मोदी के हमशक्ल हैं. उनका कहना है कि बीजेपी सरकार अपने वादे पूरे करने में नाकाम रही है और लिहाजा 2019 के लोकसभा चुनावों में वह बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होंने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर से मुलाकात भी की.

Advertisement
कांग्रेस में शामिल होंगे पीएम नरेंद्र मोदी के हमशक्ल, बोले- 2019 लोकसभा चुनावों में बीजेपी के खिलाफ करूंगा प्रचार

Aanchal Pandey

  • October 4, 2018 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमशक्ल अभिनंदन पाठक का बीजेपी से मोहभंग हो गया है और वह कांग्रेस में शामिल होंगे.बुधवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी (यूपीसीसी) के अध्यक्ष राज बब्बर से मुलाकात की. जब यहां उनसे एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने पूछा कि मेरे खाते में 15 लाख कब आएंगे तो उन्होंने कहा, एेसे सवालों ने ही मुझे कांग्रेस में शामिल होने पर मजबूर कर दिया है. मैं 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार नहीं करूंगा.

सहारनपुर के रहने वाले पाठक 2015 के दिल्ली और 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों में पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों में नजर आ चुके हैं. उन्होंने साल 1999 में लोकसभा और 2012 में विधानसभा चुनाव लड़ा था. इसके अलावा वह दो बार सहारनपुर से कॉरपोरेटर भी रह चुके हैं. पाठक ने यह भी बताया कि क्यों उनका बीजेपी से मोहभंग हो गया. उन्होंने कहा, ”मैं पीएम नरेंद्र मोदी को बहुत पसंद करता हूं. उन्होंने मुझसे मुलाकात भी की थी. लेकिन उनकी सरकार वादे पूरे करने में नाकाम रही है. इसलिए मैं उनके खिलाफ प्रचार करूंगा.

उन्होंने कहां, मैंने राज बब्बर से कहा है कि मेरी राहुल गांधी से मुलाकात कराएं, ताकि मैं बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार की इच्छा जता सकूं. उन्होंने कहा, लोगों ने मोदी को अच्छे दिन की आस में वोट दिया था. लेकिन स्थिति बदतर हो गई है.” पाठक ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार की नाकामी का ठीकरा लोग उनके सिर पर फोड़ रहे हैं. लोग इतने गुस्सा हैं कि वे मुझे बददुआ देते और पीटते हैं. उन्होंने कहा कि वह कुछ हद तक पीएम मोदी से भी खफा हैं. पाठक ने कहा, ”पीएम को मैंने करीब 50 खत लिखे. मोदी अपने मन की कहते हैं लेकिन औरों की नहीं सुनते.”

एक्शन में नरेंद्र मोदी सरकार, आज म्यांमार डिपोर्ट किए जाएंगे 7 रोहिंग्या घुसपैठिए

महात्मा गांधी के निजी सचिव वेंकट कल्याणम बोले- वर्तमान की सरकार से अच्छा था ब्रिटिश रूल

Tags

Advertisement