PM Narendra Modi Wishes Women’s Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नारी शक्ति को सलाम, वीडियो शेयर कर दी महिला दिवस की शुभकामनाएं

PM Narendra Modi Wishes Women's Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर देशभर की महिलाओं को शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो के जरिए नारी शक्ति को सलाम किया है.

Advertisement
PM Narendra Modi Wishes Women’s Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया नारी शक्ति को सलाम, वीडियो शेयर कर दी महिला दिवस की शुभकामनाएं

Aanchal Pandey

  • March 8, 2019 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. आज दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशभर की महिलाओं को शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस मौके पर महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मैं सभी साथी नागरिकों और विशेष रूप से भारत की बेटियों को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं जिन्होंने अपनी सफलता के माध्यम से देश को गौरव दिलाया है. हमें उन पर गर्व है. यह दिन नारी शक्ति को समर्पित है. बदलते समय के साथ तालमेल बिठाते हुए महिलाओं ने जीवन के हर क्षेत्र में खुद को साबित किया है और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. मुझे विश्वास है कि भारतीय समाज अधिक से अधिक महिला सशक्तीकरण की दिशा में आगे बढ़ेगा और महिलाओं के लिए और समाज के लिए नए अवसरों में लैंगिक समानता पर निरंतर जोर देगा. मैं इस खुशी के दिन पर सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर एक वीडियो शेयर कर नारी शक्ति को सलाम किया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, हम अपनी अदम्य नारी शक्ति को सलाम करते हैं. हमें ऐसे कई फैसले लेने पर गर्व है, जिन्होंने महिला सशक्तीकरण को आगे बढ़ाया है. प्रत्येक भारतीय को विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की शानदार उपलब्धियों पर गर्व है.’ इस पोस्ट के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैशटैग #NewIndia4NariShakti का इस्तेमाल किया. इसका मतलब है नारी शक्ति के लिए नया भारत.

बता दें कि अंतर्राष्ठ्रीय महिला दिवस 8 मार्च को हर साल मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पहली बार उत्तरी अमेरिका और यूरोप में बीसवीं सदी के अंत में श्रमिक आंदोलनों की गतिविधियों से शुरू हुआ. उन शुरुआती वर्षों की तुलना में अब अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ने विकसित और विकासशील देशों में महिलाओं के लिए एक नया वैश्विक आयाम पा लिया है.

Flipkart Women’s Day Sale: फ्लिपकार्ट पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बंपर सेल, कई मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान पर भारी छूट

International Womens Day 2019: बॉलीवुड की इन दमदार अभिनेत्रियों ने बदले भारतीय सिनेमा के मायने, अकेले दम पर दीं कई सुपरहिट फिल्में

Tags

Advertisement