नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अपना 48वां बर्थेड मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभकामनाएं दी है. पीएम मोदी ने राहुल गांधी को जन्मदिन की विशज देते हुए ट्विटर पर लिखा कि ‘ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं, मैं उनके जन्मदिन पर प्रार्थना करता हूं कि उन्हें लंबी आयु और स्वस्थ जीवन मिले. बता दें कांग्रेस इस मौके पर पूरी जश्न के मूड में हैं. पार्टी कई तरह के आयोजन करने वाली है.
कांग्रेस अध्यक्ष का पद ग्रहण करने के बाद राहुल गांधी का ये पहला जन्मदिन है. दिसंबर 2017 में उन्होंने आईएनसी के इस पद को धारण किया था. फिलहाल वह राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा सीट से सांसद भी हैं. बताते चले कि कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी से पहले उनकी मां सोनिया गांधी पिछले 19 सालों से थीं. सोनिया गांधी ऐसी महिला हैं जिन्होंने इतने लंबे समय तक पार्टी की कमान को संभाला रखा.
राहुल गांधी के जन्मदिन की खुशी में कांग्रेस के 73 कार्यकर्ताओं ने खूनदान भी किया. बता दें पिछले साल भी नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी और खुद राहुल गांधी ने भी पीएम को उनके जन्मदिन पर विश किया था. हालांकि वर्तमान में दोनों एक दूसरे पर निशाना साधने से कभी चूकते नहीं हैं. सोमवार को ही राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी पर दिल्ली की धरना राजनीति को लेकर हमला बोला था.
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…