Basant Panchami 2018: आज पूरे देश में बसंत पंचमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के इस पावन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी हैं. उन्होने ट्वीट कर बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को ढेरों बधाई दी हैं. ऐसा माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन बसंत ऋतु का आगमन होता है. और खेतों में सरसों के लहलहा उठते हैं. बंसत पंचमी पर ऋतुराज बसंत का बड़ा महत्व है. बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती का जन्म हुआ था इसलिए उत्तर भारत में बसंत पंचमी का अलग ही महत्व होता हैं. इस मां सरस्वती की पूजा की जाती हैं.
नई दिल्ली. आज पूरे देश में बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा हैं. बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के इस पावन मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी हैं. उन्होने ट्वीट कर बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को ढेरों बधाई दी हैं. बसंत पंचमी के दिन उत्तर भारत विशेषकर पश्चिम बंगाल और बिहार में इस दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन पूजा का विशेष महत्व होता है. बिहार और पश्चिम बंगाल में इस दिन छोटे बच्चों को पहली बार अक्षर का ज्ञान दिया जाता है साथ ही इस किताबें भेंट की जाती है. मां सरस्वती की पूजा के साथ किताबों को वाद्य यंत्र की पूजा की जाती है क्योंकि ऐसा कहा जाता है वाद्य यंत्र और किताबों में मां सरस्वती का वास होता हैं. इस दिन पीले कपड़े पहने जाते है साथ ही मां सरस्वती को पीले कपड़े और पीले फूल अर्पित किए जाते हैं.
22 जनवरी को पूरे देश में बसंत पंचमी का त्योहार मनाया जा रहा है. बसंत पंचमी पर प्रकृति पर नया बदलाव आ जाता है मौसम पहले से सुहाना हो जाता है. बसंत ऋतु सेहत की दृष्टि से भी बहुत अच्छी मानी जाती है. बसंत पंचमी के दिन देवी सरस्वती का जन्म हुआ था इसलिए उत्तर भारत में बसंत पंचमी का अलग ही महत्व होता हैं. इस मां सरस्वती की पूजा की जाती हैं. साथ ही नदियों में स्नान का विशेष महत्व है.
Greetings on Basant Panchami. I pray that this auspicious occasion makes our society happier and even more harmonious. May the blessings of Maa Saraswati always remain with us and bestow us with wisdom.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 22, 2018
ये भी पढ़े
गुप्त नवरात्रि 2018: 10 महाविद्या और गुप्त नवरात्रि के महत्व को जानकर करें माघ नवरात्रि पूजा
Basant Panchami 2018: बसंत पंचमी पूजा शुभ मुहूर्त, मां सरस्वती पूजा से पहले याद रखें ये बात