नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से कितना प्यार करते हैं, यह कई मौकों पर हमें देखने को मिला है. आज जो कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं उससे आप यह भी जान जाएंगे कि पीएम मोदी बड़ों ही नहीं बल्कि बच्चों के दिलों पर भी राज करते हैं. 11 साल की एक लड़की जिसका नाम बेलाकू है, का मंगलवार को जन्मदिन था. उसके पिता ने उससे पूछा कि जन्मदिन पर उसे क्या चाहिए. बच्ची ने बड़ी ही मासूमियत से कहा कि वह अपने बर्थडे केक पर पीएम मोदी की फोटो देखना चाहती है.
महेश विक्रम हेगड़े नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक बर्थडे केक की फोटो ट्वीट की जिसपर पीएम मोदी की फोटो बनी थी. यह केक उनकी बेटी बेलाकू के जन्मदिन का केक था. महेश ने ट्वीट में लिखा, ‘आज मेरी बेटी बेलाकू का जन्मदिन है. मैंने उससे पूछा कि तुम्हें अपने बर्थडे पर क्या चाहिए. उसने कहा कि मुझे केक पर मोदी जी की फोटो चाहिए. बिल्कुल पीएम मोदी चोर हैं. एक ऐसे चोर जो बच्चों का भी दिल चुरा लेते हैं.’
अपने लिए 11 साल की बेलाकू के प्यार को देखते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए और उन्होंने बेलाकू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने ट्ववीट किया, ‘बेलाकू को मेरा आशीर्वाद दें. मैं उसकी खुशी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’ पीएम मोदी के ट्वीट करते ही बेलाकू के केक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हजारों लोगों ने बेलाकू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. बताते चलें कि कई यूजर्स ने बेलाकू नाम का मतलब भी जानना चाहा. दरअसल बेलाकू शब्द का मतलब जानने वाले यूजर्स ने बताया कि इसका कन्नड़ में अर्थ ‘रोशनी’ होता है.
क्या मोदी ट्वीट विवाद के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना राम्या को हटाया?
महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों पर बुधवार की शाम 5 बजे तक 58.22% मतदान हुआ.…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि इतिहास के गड़े मुर्दे उखाड़ने…
साल 2024 में तीन बड़े चुनावों के एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। ये वही…
एआर रहमान ने अपने पोस्ट में लिखा है कि हमने ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की…
तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को अपना लाइफस्टाइल बनाए रखने का अधिकार है. बेंच…
शाहजहाँपुर पुलिस ने बहुचर्चित रामसेवक हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। जमीन के लालच में…