11 साल की बेलाकू चाहती थी कि उसके जन्मदिन के केक पर पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो हो. पिता ने ऐसा ही केक बनवाया और उसे ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग करते हुए शेयर कर दिया. पीएम मोदी ने ट्वीट कर बेलाकू को बर्थडे विश किया.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से कितना प्यार करते हैं, यह कई मौकों पर हमें देखने को मिला है. आज जो कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं उससे आप यह भी जान जाएंगे कि पीएम मोदी बड़ों ही नहीं बल्कि बच्चों के दिलों पर भी राज करते हैं. 11 साल की एक लड़की जिसका नाम बेलाकू है, का मंगलवार को जन्मदिन था. उसके पिता ने उससे पूछा कि जन्मदिन पर उसे क्या चाहिए. बच्ची ने बड़ी ही मासूमियत से कहा कि वह अपने बर्थडे केक पर पीएम मोदी की फोटो देखना चाहती है.
महेश विक्रम हेगड़े नाम के एक ट्विटर यूजर ने एक बर्थडे केक की फोटो ट्वीट की जिसपर पीएम मोदी की फोटो बनी थी. यह केक उनकी बेटी बेलाकू के जन्मदिन का केक था. महेश ने ट्वीट में लिखा, ‘आज मेरी बेटी बेलाकू का जन्मदिन है. मैंने उससे पूछा कि तुम्हें अपने बर्थडे पर क्या चाहिए. उसने कहा कि मुझे केक पर मोदी जी की फोटो चाहिए. बिल्कुल पीएम मोदी चोर हैं. एक ऐसे चोर जो बच्चों का भी दिल चुरा लेते हैं.’
अपने लिए 11 साल की बेलाकू के प्यार को देखते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए और उन्होंने बेलाकू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने ट्ववीट किया, ‘बेलाकू को मेरा आशीर्वाद दें. मैं उसकी खुशी और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’ पीएम मोदी के ट्वीट करते ही बेलाकू के केक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. हजारों लोगों ने बेलाकू को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. बताते चलें कि कई यूजर्स ने बेलाकू नाम का मतलब भी जानना चाहा. दरअसल बेलाकू शब्द का मतलब जानने वाले यूजर्स ने बताया कि इसका कन्नड़ में अर्थ ‘रोशनी’ होता है.
Please convey my blessings to young Belaku.
I pray for her happiness and good health. https://t.co/5SshoUvtNW
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2018
क्या मोदी ट्वीट विवाद के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस सोशल मीडिया हेड दिव्या स्पंदना राम्या को हटाया?