दिल्ली-मेरठ हाईवे: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के पहले स्मार्ट और हरित राजमार्ग ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान राज्यपाल राम नाईक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
नई दिल्ली. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले स्मार्ट और हरित राजमार्ग ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे और दिल्ली-मेरठ हाईवे का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम बागपत के खेकड़ा में आयोजित होगा. 125 किलोमीटर लंबे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे (EPE) के उद्घाटन समारोह पर पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इसके साथ ही दिल्ली-मेरठ हाईवे पर खुली जीप से रोड शो भी करेंगे. इस हाईवे को बनाने में 841 करोड़ लागत आई है. वहीं ईस्टर्न पेरिफेरल 11000 करोड़ की लागत से बनाकर तैयार हुआ है. जिसका उद्घाटन पीएम मोदी 11.25 बजे हरियाणा के सेवली स्थित टोल प्लाजा पर करेंगे. बता दें यह एक्सप्रेस वे देश का पहला एक्सेस कंट्रोल हाईवे होगा. इसकी मदद से दिल्ली का जाम और प्रदूषण कम होने में सहायता मिलेगी.
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा यूपी के राज्यपाल राम नाईक, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं बागपत सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह आदि भी मौजूद रहेंगे. ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे की नींव पीएम मोदी ने नंवबर 2015 में रखी थी. 11000 करोड़ रुपये खर्च किए गए यह राजमार्ग 135 किलोमीटर लंबा है. यह देश का पहला राजमार्ग है जहां 500 मीटर पर दोनों तरफ वर्षा जल संचय की व्यवस्था होगी सौर बिजली का प्रयोग किया गया है.
राजधानी की आबोहवा में आएगा सुधार
यह देश का सबसे हाईटेक हाईवे हैं. इससे दिल्ली पर पड़ने वाला वाहनों का बोझ कम हो जाएगा. जिसकी वजह से राजधानी में प्रदूषण से भी राहत मिलेगी. इस हाईवे के शुरू होने से राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर से आने वाले वाहनों को अब दिल्ली के अंदर प्रवेश नहीं करना पड़ेगा. यह हाईवे कुंडली, मवीकलां (एनएच-57), दुहाई (एनएच-58), डासना (एनएच-24), बील अकबलपुर (एनएच-91) को जोड़ते हुए कासना-सिकंदरा, फैजपुर खादर से होते हुए हरियाणा के पलवल से जुड़ेगा.
मोदी सरकार के 4 साल, चौकीदार फ़ेल, लूटेरे देश से फ़रार : तेजस्वी यादव
https://www.youtube.com/watch?v=LrOVhHaQmVI&t=1165s