लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने साफ कह दिया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. मीडिया द्वारा पूछे गए प्रश्न पर अमित शाह ने जवाब देते हुए कहा, ‘पीएम मोदी के द्वारा कहीं ओर से चुनाव लड़ने का तो सवाल ही पैदा नहीं होता. 2019 के आम चुनाव में एक बार फिर बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ विजय होगी. इससे पहले भी यूपी विधानसभा चुनावों के दौरान लोग यही कह रहे थे कि ये नहीं हो सकता और अंत में भारतीय जनता पार्टी की जबरदस्त जी हुई’
अंग्रेजी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में अमित शाह ने ये बात कही. उन्होंने कहा कि मैं ज्योतिषी तो नहीं हूं लेकिन मैं इतना जरूर कह सकता हूं कि 2019 में भी भाजपा का जीत होगी. हमने उत्तर प्रदेश में लोकसभा में 80 में से 73 और फिर विधानसभा में 325 सीटें जीती थीं, जिसके बाद लोग कहने लगे कि ऐसा नहीं हो सकता. वहीं अमित शाह ने गोरखपुर और फूलपुर चुनावों में हुई बीजेपी की हार पर पूछे गए सवाल पर कहा कि यहां कुछ नहीं बदला है. कुछ ही समय बाकि है जिसके बाद यहां चुनाव होंगे जिसमें हमारी पार्टी एक बार फिर बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी. हैरानी तो कांग्रेस पर है, जो हारने पर खुश हो रही है. जबकि यहां उनकी जमानत जब्त हो गई है. अमित शाह ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जनादेश व विरोध नहीं है. वह यूपी में लोकप्रिय नेता हैं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता के लिए काम किया है.
गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को पहनाई बोतलों की माला, मचा हंगामा
Facebook डेटा लीक मामले में मार्क जुकरबर्ग ने स्वीकारी गलती, कहा- डेटा की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…