सम्मान नई दिल्ली, पीएम नरेंद्र मोदी को देश के पहले लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. जहां ये सम्मान आगामी 24 अप्रैल को 80वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड समारोह के उपलक्ष पर दिया जाएगा. लता मंगेशकर की याद में सम्मान दिवंगत सुर कोकिला लता मंगेशकर की याद में शुरू किया गया सम्मान दीनानाथ […]
नई दिल्ली, पीएम नरेंद्र मोदी को देश के पहले लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. जहां ये सम्मान आगामी 24 अप्रैल को 80वें मास्टर दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड समारोह के उपलक्ष पर दिया जाएगा.
दिवंगत सुर कोकिला लता मंगेशकर की याद में शुरू किया गया सम्मान दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड अबसे हर साल किसी एक व्यक्ति को दिया जाएगा. इसकी घोषणा मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटीबल ट्रस्ट द्वारा की गयी है. जहां इस साल ये सम्मान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया जाएगा. ये सम्मान उन लोगों को दिया जाएगा जिन्होंने भारत इसके लोगों और इस समाज के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है. पीएम मोदी को ये सम्मान देश और समाज की निःस्वार्थ सेवा के लिए दिया जाएगा.
इस सामान को प्रधानमंत्री को देने के बारे में ट्रस्ट ने कहा कि ‘मोदी वो अंतरराष्ट्रीय नेता हैं, जिन्होंने देश को वैश्विक नेतृत्व की राह पर स्थापित कर दिया है. उनके नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में प्रगति की है, साथ ही उन्होंने इस देश को प्रेरित किया है. बता दें, सुर कोकिला लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार पर प्रधानमंत्री भी शामिल हुए थे. जहां उन्होंने महाराष्ट्र, मुंबई पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजली दी थी.
इसी बीच जहां पूरा देश लता मंगेशकर की यादों में गुम है दूसरी ओर सम्मान से अलग यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक ‘चौक’ का नाम लता मंगेशकर चौक रखने का फैसला किया है. बता दें, 24 अप्रैल को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 80वी पुण्यतिथि है. जो कि लता मंगेशकर के पिता और गुरु दोनों थे. वह बचपन से ही लता दी के लिए एक प्रेरणा थे जिनसे उन्हें अपनी आवाज़ मिली. बता दे, स्वर कोकिला और भारत रत्न विजेता लता मंगेशकर ने 92 वर्ष की उम्र में 6 फरवरी 2022 में निधन हो गया. जहाँ लता दी के निधन पर 2 दिन का राष्ट्रीय शोक भी रखा गया.