नई दिल्ली: श्रीराम एयरपोर्ट से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को रोड शो भी करेंगे. बता दें कि प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और भाजपा संगठन की शनिवार को होने वाली संयुक्त बैठक में इसकी तैयारी की रूपरेखा बनाई जाने वाली है. दरअसल शुक्रवार की देर शाम भाजपा कार्यालय पर जिला संगठन की […]
नई दिल्ली: श्रीराम एयरपोर्ट से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन तक पीएम नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को रोड शो भी करेंगे. बता दें कि प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और भाजपा संगठन की शनिवार को होने वाली संयुक्त बैठक में इसकी तैयारी की रूपरेखा बनाई जाने वाली है. दरअसल शुक्रवार की देर शाम भाजपा कार्यालय पर जिला संगठन की बैठक हुई, और जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि 256 शक्ति केंद्र से एक-एक बस में सवार होकर कार्यकर्ता और समर्थकों को लाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पीएम मोदी के रोड शो वाले मार्ग पर सड़क की दोनों पटरियों पर रहने वाले और रेलवे स्टेशन के आसपास स्थित घर व दुकान मालिकों को पुलिस ने नोटिस जारी कर दिया है. दरअसल इसमें उनके परिवार के सदस्यों की संख्या, आगंतुक, रिश्तेदार, नौकर और किरायेदारों के बारे में भी जानकारी मांगी है. इसके लिए पुलिस ने एक मोबाइल नंबर भी जारी कर दिया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री के दौरे के 1 दिन पहले से ही अयोध्या में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित किया जा सकता है. हालांकि बहुत जरूरी काम होने पर ही अयोध्यावासी कहीं आ और जा सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाना पड़ेगा, और जनसभा में आने वाले लोगों को सिर्फ सभा स्थल तक ही आने दिया जाएगा और सख्ती रखी जाएगी.
Covid-19: कोरोना ख़त्म होने के बाद बायोमार्कर को मिले दिमागी नुकसान के लक्षण