नई दिल्ली. देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी के चलते देश की जनता से अपील की है कि लोकसभा चुनाव में हिस्सा लें और मतदान जरूर करें. पीएम मोदी ने ट्विटर के जरिए अपील की है कि लोग भारी मात्रा में पोलिंग बूथ पर पहुंचे और अपना वोट डालें.
उन्होंने ट्वीट करके केवल आम जनता ही नहीं बल्कि बड़ी राजनीतिक पार्टियों और पूरी फिल्म इंडस्ट्री से भी अपील की है जिसमें साउथ फिल्म इंडस्ट्री भी शामिल है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके सबसे पहले राजनीतिक पार्टियों के वरीष्ठ नेताओं से अपील की है. पहले ट्वीट में पीएम मोदी ने विपक्ष नेता राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद पवार, मायावती, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव और एम के स्टालिन से अपील की है. अपने कई ट्वीट के जरिए उन्होंने केसीऐआर गारू, नवीन पटनायक, एचडी कुमारस्वामी, चंद्रबाबू नायडू, जगन मोहन रेड्डी, नीतीश कुमार, राम विलास पासवान, पवन चामलिंग, हरसिमरत कौर बादल, चिराग पासवान और आदित्य ठाकरे जैसे नेताओं से अपली की है कि लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करें.
इसके बाद उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से मोहनलाल, नागार्जुन से भी अपील की. उन्होंने लोकप्रिय लोग जैसे, कैलाश सत्यार्थी, किरण बेदी, सुदर्शन पटनायक, श्री श्री रवी शंकर, सदगुरू और बाबा रामदेव के लिए ट्वीट किया. उन्होंने खिलाड़ियों जैसे नीरज चोपड़ा, योगेश्वर दत्त, सुशील कुमार, किदांबी श्रीकांत, पीवी सिंद्धू, सायना नेहवाल, एमएस धोनी और विराट कोहली से भी यही अपील की. उन्होंने कारोबारियों जैसे रतन टाटा, आनंद महिंद्रा और आशीष चौहान के लिए ट्वीट किया.
उन्होंने अंत में फिल्म इंडस्ट्री ने दिग्गजों को ट्वीट करके अपील की. इसमें उन्होंने वरुण धवन, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, लता मंगेशकर, ए आर रहमान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार, सलमान खान, आमिर खान, अमिताभ बच्च, शाहरुख खान और करण जौहर के लिए ट्वीट किया.
Voter ID Card Update: जानें घर बैठे ऑनलाइन कैसे चेक करें वोटर लिस्ट में अपना नाम
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…