PM Narendra Modi Maldives Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए को मिली जीत के बाद दूसरे कार्यकाल के पहले विदेश दौरे पर मालदीव पहुंचे हैं. जहां पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ''निशान इज्जुद्दीन'' से सम्मानित किया जाएगा.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में भाजपा नीत एनडीए को मिली प्रचंड बहुमत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल के पहले विदेश दौरे पर साउथ एशियाई देश मालदीव पहुंचे हैं. विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद पीएम मोदी के स्वागत के लिए माले एयरपोर्ट पहुंचे. जिसके बाद पीएम मोदी के स्वागत समारोह में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. पीएम मोदी का यह दो दिवसीय विदेशी दौरा होगा जिस दौरान वे श्रीलंका भी पहुंचेंगे. मालदीव में प्रधानमंत्री मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ”निशान इज्जुद्दीन” से सम्मानित किया जाएगा. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी मालदीव की राजधानी माले में संसद को भी संबोधित करेंगे. पीएम मोदी के दौरे की खास बात है कि पिछले आठ सालों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री द्विपक्षीय वार्ता के लिए मालदीव जा रहे हैं.
पीएम मोदी के मालदीव पहुंचने से पहले वहां के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने ट्विट कर प्रधानमंत्री को सर्वोच्च नागरिक सम्मान देने की घोषणा की थी. विदेश मंत्री अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि ” राष्ट्रपति मोहम्मद सालेह ने विदेश गणमान्य लोगों को दिए जाने वाले देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा की है. शनिवार 8 जून को पीएम मोदी को ‘निशान इज्जुद्दीन से सम्मानित किया जाएगा, नमस्कार, स्वागतम.
Great Honour to receive PM Shri @narendramodi at Velana International Airport on his first State Visit overseas after taking oath for a second term. No doubt, this will be a momentous visit that would elevate #Maldives #India relationship to new heights. pic.twitter.com/iHVzaUdr4I
— Abdulla Shahid (@abdulla_shahid) June 8, 2019
https://twitter.com/MaldivesToday1/status/1137307104858005505
Maldives: Prime Minister Narendra Modi receives ceremonial welcome and guard of honour at Republic Square in Male; President of Maldives Ibrahim Mohamed Solih also present. pic.twitter.com/gZhrNa9xqn
— ANI (@ANI) June 8, 2019
#WATCH Prime Minister Narendra Modi inspects guard of honour at Republic Square in Male; President of Maldives Ibrahim Mohamed Solih also present. #Maldives pic.twitter.com/RJ59DGeeoN
— ANI (@ANI) June 8, 2019
मालदीव के बाद रविवार 9 जून को श्रीलंका पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव के बाद रविवार को श्रीलंका पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. ईस्टर के मौके पर हुए बम धमाकों के बाद किसी देश के पहले राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री जो श्रीलंका जा रहे हैं. पीएम मोदी के कार्यकाल में श्रीलंका और भारत के रिश्ते बुलंदी पर है. दोनों देशों के बीच सुरक्षा सहयोग, आपसी कारोबार और सांस्कृतिक संबंध काफी बेहतर है. ऐसे में पीएम मोदी का यह दौरा दोनों देशों की दोस्ती को और ज्यादा मजबूत करेगा.