नई दिल्लीः आज पूरा देश भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को समर्पित त्योहार रक्षाबंधन को पूरे धूमधाम से मना रहा है. इस मौके पर कुछ स्कूली बच्चियों ने पीएम नरेंद्र मोदी को राखी बांधी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हर साल की तरह अपने मुंहबोले भाई उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को राखी बांधी. वहीं बिहार के नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपनी बहनों से राखी बंधवाते हुए कुछ तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है.
हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी को दिल्ली में स्कूली बच्चियों ने राखी बांधी. पीएम मोदी बच्चों के साथ बेहद खुश नजर आए. उन्होंने सभी बच्चों से बात की और उन्हें तोहफे भी दिए. पीएम मोदी की राखी बहन कमर मोहसिन शेख व कई अन्य महिलाओं ने भी प्रधानमंत्री राखी बांधी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को अपना भाई मानती हैं और कई वर्षों से उन्हें राखी बांधती आई हैं. इस बार भी सुषमा स्वराज ने उपराष्ट्रपति को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अपनी बहनों से राखी बंधवाई. तेजस्वी ने मीसा भारती और अपनी एक अन्य बहन से राखी बंधवाते हुए खींची गईं तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया. तेजस्वी ने लिखा, ‘भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं. आओ, इस रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर हम सभी संकल्प लें कि सभी लड़कियों को अपनी बहनों जैसी इज्जत देंगे एवं यथासंभव उनकी सुरक्षा और सम्मान करेंगे.’
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…