नई दिल्ली। 17 दिसंबर से पीएम मोदी अपने दो दिवसीय संभावित वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान सेवापुरी विधानसभा में एक बड़ी रैली के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी की गलियों और घाटों में भी भ्रमण कर सकते हैं। ऐसे कयास इसलिए लगाए […]
नई दिल्ली। 17 दिसंबर से पीएम मोदी अपने दो दिवसीय संभावित वाराणसी दौरे पर पहुंचेंगे। इस दौरान सेवापुरी विधानसभा में एक बड़ी रैली के साथ-साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी की गलियों और घाटों में भी भ्रमण कर सकते हैं। ऐसे कयास इसलिए लगाए जा रहे हैं, क्योंकि तकरीबन आधा दर्जन से अधिक बनारस की गलियों काल भैरव से लेकर आदि विश्वेश्वर को चमकाने-दमकाने का काम किया जा रहा है।
इस मामले पर काशी क्षेत्र के अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी काशी के मंदिरों, घाटों और गलियों में भ्रमण करने के लिए जा सकते हैं। दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी काशी तमिल संगमम द्वितीय, विकसित भारत संकल्प यात्रा और सर्वेवेदमंदिर कार्यक्रम में शामिल होने के साथ-साथ सेवापुरी विधानसभा में एक बड़ी जनसभा और 900 करोड़ से अधिक परियोजनाओं की सौगात देंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दो दिवसीय दौरे पर उनके वाराणसी की गलियों और मंदिरों में भ्रमण करने की चर्चा तेज है। दरअसल, वाराणसी के पक्का महाल के आधा दर्जन से अधिक वार्ड काल भैरव से आदि विश्वेश्वर की गलियों को चमकाने की रूपरेखा तैयार की गई है। विशेष तौर पर इनके साफ सफाई और सुंदरीकरण का काम देखा जा रहा है। इसका मतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने आगामी दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर इन गलियों में भी घूमने के लिए जा सकते हैं।