PM Narendra Modi Varanasi Diwali Interaction, PM Narendra Modi Varanasi Diwali Batcheet: प्रधानमंत्री नरेंद्र मौदी दिवाली के मौके पर 24 अक्टूबर को नमो एप के जरिए वाराणसी कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. कार्यकर्ता कार्यक्रम से पहले अपने सुझाव या प्रश्न नमो एप पर भेज सकते हैं. इसके लिए उन्हें प्ले स्टोर से नमो एप डाउनलोड करना होगा.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली के मौके पर 24 अक्टूबर को अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि- 24 अक्टूबर को मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यकर्ताओं से संवाद करूंगा. इसमें शामिल होने के लिए मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करता हूं. आपके पास कोई सुझाव या प्रश्न हो तो उसे नमो ऐप पर साझा कर सकते हैं.
पीएम मोदी का कार्यकर्ताओं के साथ दीपोत्सव संवाद 24 अक्टूबर को वाराणसी में शाम 04.30 बजे से आयोजित किया जाएगा. पीएम मोदी नमो एप के जरिए कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे. पीएम मोदी संग संवाद कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह बना हुआ है. कार्यकर्ता संवाद में भाग लेने के साथ कार्यक्रम से पहले अपने सुझाव या प्रश्न नमो एप पर भेज सकते हैं. इसके लिए प्ले स्टोर से मोदी नमो एप डाउनलोड करना होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दिवाली के मौके पर 26 अक्टूबर को लोगों को पटाखे न फोड़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए दिल्ली के अलग-अलग जगह पर चार दिवसीय लेजर शो का आयोजन करेगी. दिल्ली सरकर जनता के लिए फ्री लेजर शो आयोजित कर रही है. ये लेजर शो, प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने के लिए किया जा रहा है. इस साल दिल्ली सरकार पूरी दिल्ली और कुछ एनसीआर के हिस्सों को लाइट से सजाएंगी.
Also Read, ये भी पढ़ें- Delhi Government Free Laser Show: दिल्ली सरकार आयोजित कर रही फ्री लेजर शो, प्रदूषण मुक्त दीवाली के लिए लाइट से सजाएंगे एनसीआर, जानें कहां और कब देखें
24 अक्टूबर को मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के कार्यकर्ताओं से संवाद करूंगा। इसमें शामिल होने के लिए मैं अपने सभी कार्यकर्ताओं को आमंत्रित करता हूं। आपके पास कोई सुझाव या प्रश्न हो तो उसे नमो ऐप पर साझा कर सकते हैं। pic.twitter.com/eacTkPJK8a
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2019
Delhi-NCR Terror Alert: दिल्ली में आतंकी खतरा, 400 संवेदनशील इमारत और बाजार जैश-ए-मोहम्मद की रडार पर