नई दिल्ली. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की 24 सितंबर को न्यूयॉर्क, अमेरिका में द्विपक्षीय बैठक होने की उम्मीद है. यह बैठक संयुक्त राष्ट्र महासभा, यूएनजीए के आधार पर होगी. पीएम मोदी और ट्रंप विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि इसमें व्यापार विवाद, रक्षा और ऊर्जा सौदे और अफगानिस्तान शांति प्रक्रिया शामिल हो सकती है. यह हाल के महीनों में ट्रम्प और मोदी की तीसरी बातचीत होगी. अमेरिका दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये तीसरा दिन है. इससे पहले दो दिन वो हाउडी मोदी कार्यक्रम और यूएनजीए में संबोधन कर चुके हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी के 24 सितंबर 2019 के कार्यक्रम अनुसार आज पहले पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासचिव के साथ लंच करेंगे. इसके बाद वो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल होंगे. इसके बाद उनकी भारत-प्रशांत द्वीप के 12 देशों के नेताओं के साथ बैठक होनी है. शाम में पीएम नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बता दें कि देर शाम पीएण मोदी को ग्लोबल गोलकीपर गोल अवार्ड से सम्मानित किया जाना है.
दरअसल स्वच्छ भारत अभियान के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. ये सम्मान उनके नेतृत्व और स्वच्छ भारत अभियान के प्रति प्रतिबद्धता के लिए दिया जा रहा है. आज पीएम मोदी गांधी शांति उद्यान का भी उद्घाटन करेंगे, जो महात्मा गांधी की 150 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एक अभिनव पहल है.
इस पहल के तहत, न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास, लॉन्ग आइलैंड स्थित एनजीओ शांति फंड और स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क-ओल्ड वेस्टबरी ने 150 पेड़ लगाने का समझौता किया है. उद्यान महात्मा गांधी की याद में समर्पित है और एक भीड़-भाड़ वाली परियोजना है, जिसमें लोग अपने प्रियजनों की याद में वृक्षों को अपनाते हैं. उद्यान विश्वविद्यालय के 600 एकड़ के परिसर के भीतर एक खुली जगह में है.
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…