Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • PM Narendra Modi UN Speech 2019: संयुक्त राष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया जोरदार भाषण, अपने संबोधन में कहीं ये 10 बड़ी बातें

PM Narendra Modi UN Speech 2019: संयुक्त राष्ट्र में पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया जोरदार भाषण, अपने संबोधन में कहीं ये 10 बड़ी बातें

PM Narendra Modi UN Speech संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया. इस दौरान लोकसभा चुनाव, पर्यावरण, ग्लोबल वॉर्मिंग, आतंकवाद, प्लास्टिक, आयुष्मान योजना, स्वच्छता आदि का जिक्र किया. जानिए पीएम नरेंद्र मोदी का संयुक्त राष्ट्र महासभा यूएनजीए में भाषण की दस बड़ी बातें.

Advertisement
PM Narendra Modi UN Speech 2019:
  • September 27, 2019 8:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबरदस्त भाषण दिया. उनके भाषण के दौरान तीन बार यूएनजीए में खूब तालियां बजाई गईं. पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र को संबोधित करते हुए आतंकवाद, प्लास्टिक, ग्लोबल वॉर्मिंग समेत कई अहम विषयों को घेरा. उन्होंने कहा कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है. इसलिए आतंकवाद के खिलाफ भारत में आक्रोश दिखता है. इस प्रकार जानिए पीएम नरेंद्र मोदी का संयुक्त राष्ट्र महासभा यूएनजीए में भाषण की दस बड़ी बातें.

1. स्वच्छता का जनादेश भारत में शुरू हुआ- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएनजीए में कहा कि मेरी सरकार को मजबूत जनादेश मिला है. भारत से ही स्वच्छता का जनादेश शुरू हुआ है अब ये बड़े पैमाने पर चल रहा है जो कि हर किसी के लिए प्रेरणादायक है.

2. 50 लाख लोगों को 5 लाख रुपये तक मुफ्त चिकित्सा की सुविधा- पीएम मोदी ने सयुंक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण में कहा कि भारत में दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ योजना आयुष्मान चलाई गई है. इस योजना के तहत लोगों को पचास लाख लोगों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवाया जा रहा है.

3. 5 साल में 11 करोड़ शौचालय बनाए गए- इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने इन पांच सालों में 11 करोड़ शौचालय बनाए है. 15 मिनट के भाषण में मोदी ने स्वच्छा से लेकर आंतकवाद तक के मुद्दों को उठाया.

4. गांधी जयंती का जिक्र- PM मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कहा कि ये अवसर इसीलिए विशेष है क्योंकि इस दौरान पूरा विश्व महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहा है. सत्य और अंहिसा का उनका संदेश विश्व की प्रगति और विकास के लिए आज भी प्रसांगिक है.

5. दुनियाभर में सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत में- पीएम मोदी ने कहा कि इस वर्ष दुनियाभर का सबसे बड़ा चुनाव हुआ. इस साल दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में सबसे ज्यादा लोगों ने वोट देकर लोगों ने मेरी सरकार को पहले से भी ज्यादा जनादेश दिया. इसीलिए आज में यहां उपस्थित हूं.

6. पांच साल में करोड़ो लोगों के बैंक खाते खोले- जब एक विकासशील देश दुनिया का सबसे बड़ा स्वच्छता अभियान सफलतापूर्वक संपन्न करता है. सिर्फ 5 साल में 11 करोड़ शौचालय बनाकर देता है तो ये दुनिया को प्रेरणा देती है. दुनिया का फाइनेंशियल इंक्लूजन कार्यक्रम चलाता है. सिर्फ पांच साल में करोड़ो लोगों के बैंक खाते खोलता है तो उनकी ये व्यवस्थाएं दुनिया के गरीबों में विश्वास पैदा करती है.

7. बायोमेट्रिक पहचान- जब एक विकासशील देश अपने नागरिकों के लिए डिजिटल आइडेंटिटी फॉर्म चलाता है और लोगों को बायोमेट्रिक पहचान देता है और लोगों को पहचान देता है. उनका हक पक्का करता है. भ्रष्टाचार को रोक करता है, करीब 20 बिलियन डॉलर को बचाता है. ये आधुनिक व्यवस्था गरीब को विश्वास देता है.

8. हमने युद्ध नहीं, बुद्ध दिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सबसे जबरदस्त वाक्य यही था. जब उन्होंने आंतकवाद को आड़े हाथ लेते हुए परिपक्व तरीके से कहा कि हम उस देश के वासी हैं जिसने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिए हैं. हमने दुनिया में शांति का संदेश दिया है. इस वाक्य के बाद यूएन में खूब तेज तालिया भी बजने लगीं. इसके आगे उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शिकागो से दुनिया को संदेश दिया था.

9. पाकिस्तान को दो टूक: बिना पाकिस्तान का नाम लिए पीएम मोदी ने कहा कि हमारी आवाज में आतंक के खिलाफ दुनिया को सतर्क करना है. इसे खत्म करने की भारत में गंभीरता और आक्रोश दोनों है. आंतकवाद किसी एक देश के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है.

10. टी.बी से मुक्त भारत के लिए कर रहे हैं काम- पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि विश्व ने भले ही टी.बी. से मुक्ति के लिए वर्ष 2030 तक का समय रखा हो लेकिन भारत ने 2025 तक अपने देश को टीबी से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है और हम इस दिशा में कार्य कर रहे हैं.

सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास – अंत में पीएम मोदी ने कहा कि हम काम जन कल्याण के लिए नहीं बल्कि जग के लिए कर रहे हैं. इसीलिए हमारी प्रेरणा है कि सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास.

PM Narendra Modi UNGA Speech Social Media Reaction: संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया आतंकवाद का जिक्र, सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया पाकिस्तान का मजाक

Tags

Advertisement