नई दिल्लीः भारत की प्रथम व एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शक्ति स्थल जाकर इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. इंदिरा गांधी 1966 से 1980 तक लगातार देश की प्रधानमंत्री रहीं थी. उसके बाद 1980 से 1984 तक वे प्रधानमंत्री पद पर चौथी बार रहीं हालांकि 1984 में उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवम्बर 1917 को राजनीतिक रूप से प्रभावशाली नेहरू परिवार में हुआ था. इनके पिता का नाम जवाहरलाल नेहरू व माता का नाम कमला नेहरू था.
इंदिरा मैराथन और क्रास कंट्री में दौड़ेंगे 11 हजार धावक
इलाहबाद में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर होने वाली 33वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन और क्रास कंट्री दौड़ में 11 हजार भाग लेंगे. यह मैराथन सुबह 6ः30 बजे आनंद भवन से शुरू होगी और दोपहर ढाई बजे मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा.
बता दें कि स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की बेटी इंदिरा गांधी को न केवल भारत बल्कि विश्व भर में एक दमदार राजनीतिक महिला के रूप में जाना जाता है. 26 जून 1975 को संविधान की धारा- 352 के प्रावधानानुसार आपातकाल लगाने का फैसला इंदिरा गांधी के बड़े फैसलों में से एक माना जाता है जिसका मीडिया सहित अन्य लोगों द्वारा बहुत विरोध भी हुआ. 31 अक्टूबर 1984 बेअंत सिंह ने अपने बगलवाले शस्त्र का उपयोग कर उनपर तीन बार गोली चलाई और सतवंत सिंह एक स्टेन कारबाईन का उपयोग कर उनपर बाईस चक्कर गोली दागे जिसमें इंदिरा गांधी की मृत्यु हो गई.
यह भी पढ़ें- क्या थी इंदिरा की गायत्री देवी से अदावत, उनके खजाने में पाकिस्तान ने क्यों मांगा हिस्सा?
यह भी पढ़ें- जब एक महीने तक इंदिरा गांधी के सपनों में आती रही चुड़ैल, झांसी के काली मंदिर में 4 साल तक हुआ लक्ष्यचंडी पाठ
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…