कर्नाटकः गुजरात और विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के एक दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चक्रवाती तूफान ओखी से प्रभावित इलाकों का दौरा करने देर रात कर्नाटक के मैंगलोर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी मैंगलोर से लक्ष्यद्वीप रवाना हो चुके हैं. इस दौरान वह तूफान प्रभावित लोगों से भी मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी दौरे के दौरान लक्षद्वीप, तमिलनाडु और केरल समेत अन्य दक्षिणी राज्यों का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री इसके साथ ही मछुआरों एवं किसानों के प्रतिनिधिमंडलों सहित तूफान प्रभावित लोगों से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही पीएम मोदी इस दौरान अधिकारियों और जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.
ओखी तूफान प्रभावित राज्यों के दौरे पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ‘केंद्र की ओखी तूफान से प्रभावित क्षेत्रों और लोगों पर निगरानी रखे हुए है और उचित बचाव व राहत कार्यों को सुनिश्चित किया जा रहा है। हम प्रभावित राज्यों की सरकारों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हम कंधे से कंधे मिलाकर उन लोगों के साथ खड़े हैं, जो चक्रवात के कहर से प्रभावित हुए हैं’.
गौरतलब है कि पिछले महीने नवंबर में दक्षिण भारत में आए चक्रवात तूफान ओखी ने भारी तबाही मचाई थी. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ओखी प्रभावित इलाकों में पहुंच लोगों से मुलाकात की थी. वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले और तिरुवनंतपुरम में चक्रवाती तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था.
यह भी पढ़ें- ओखी चक्रवात: मुंबई और आसपास के इलाकों में अलर्ट, मंगलवार को स्कूल-कॉलेज बंद
25 दिसंबर से चालू होगी दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…