Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे ‘परीक्षा पर चर्चा’, छात्रों को पढ़ाई के तनाव से निपटने के सिखाएंगे गुर

पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे ‘परीक्षा पर चर्चा’, छात्रों को पढ़ाई के तनाव से निपटने के सिखाएंगे गुर

PM Modi Pariksha Par Charcha: परीक्षा पर चर्चा नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को स्कूली छात्रों से परीक्षा से जुड़े विषयों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान वे छात्रों के सवालों का जवाब भी देंगे. मानव संसाधन मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी कल 16 फरवरी को दिन में 11 बजे दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में परिचर्चा सत्र में हिस्सा लेंगे.

Advertisement
परीक्षा पर चर्चा
  • February 16, 2018 4:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इन दिनों देश भर में परीक्षाएं चल रही है. जिसको लेकर आज पीएम नरेंद्र मोदी परीक्षा पर चर्चा करें और कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति के गुर सिखाएंगे. मोदी देश भर के छात्रों को परीक्षा के तनाव से मुक्ति का गुर सिखाने के लिए उनसे आज सीधा संवाद करेंगे. यह कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 12 बजे आयोजित किया गया है. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए होने वाली इस चर्चा में देश भर के लाखों छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. बता दें कि मोदी महीने के अंतिम रविवार को मन की बात करते रहे हैं.

मानव संसाधन मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज 16 फरवरी को दिन में 11 बजे दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में परिचर्चा सत्र में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए से इस कार्यक्रम में छात्रों से जुड़ेंगे. परिचर्चा के दौरान मुख्य विषय बोर्ड परीक्षा और परीक्षा से जुड़ी समस्या होगा जिसमें परीक्षा संबंधी तनाव से जुड़ी बातें शामिल होंगी. इस परिचर्चा का शीर्षक ‘‘ मेकिंग एक्जाम फन : चैट विद पीएम मोदी’’ रखा गया है.

बता दें कि कुछ दिन पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा था कि मेरे युवा दोस्तो, मैं इस महीने की 16 तरीख को आपसे चर्चा करने को लेकर उत्सुक हूं. मैं आपसे परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त और प्रसन्न रहने की जरूरत पर चर्चा करूंगा. इसमें तकनीक के माध्यम से देशभर से हजारों की संख्या में छात्र जुड़ेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री ने कुछ दिन पहले ही छात्रों के लिए ‘एग्जाम वारियर’ नामक पुस्तक लिखी ही है जिसमे उन्होंने परीक्षा के लिए 25 मंत्र बताएं है जिस से छात्रों का हौसला बढ़ेगा.

PNB Fraud Case: राहुल गांधी ने बताया नीरव मोदी की भारत लूट का प्लान, केंद्र पर बरसे केजरीवाल

 

Tags

Advertisement