नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) इंदौर में ‘मजदूरों का हित मजदूरों को समर्पित’ कार्यक्रम में 25 दिसंबर को भाग लेंगे। इस दौरान वो हुकुमचंद मिल (Hukumchand Mill) श्रमिकों के बकाए से संबंधित लगभग 224 करोड़ रुपये का चेक मिल के आधिकारिक परिसमापक और श्रमिक संघ के प्रमुखों को देंगे। ये कार्यक्रम 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित होगा। ये कार्यक्रम हुकुमचंद मिल श्रमिकों द्वारा की जा रही मांगों के समाधान का प्रतीक होगा। प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे।
1992 में इंदौर में हुकुमचंद मिल बंद होने के बाद से इसके श्रमिकों ने अपने बकाया भुगतान के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और बाद में वो परिसमापन में चले गए। हाल ही में, मध्य प्रदेश सरकार ने सकारात्मक भूमिका निभाई तथा एक समझौता पैकेज पर सफलतापूर्वक बातचीत की। जिसका कोर्ट, श्रमिक संघों, मिल श्रमिकों समेत सभी हितधारकों ने समर्थन किया। निपटान योजना में मध्य प्रदेश सरकार को सभी बकाया राशि का अग्रिम भुगतान करना और मिल की जमीन पर कब्जा करना साथ ही इसे आवासीय और वाणिज्यिक स्थान के रूप में विकसित करना शामिल है।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी इंदौर नगर निगम द्वारा खरगोन जिले के ग्राम समराज तथा आशुखेड़ी में स्थापित किए जा रहे 60 मेगावाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का शिलान्यास भी करेंगे। 308 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे नए सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना से इंदौर नगर निगम को बिजली बिल में हर महीने लगभग 4 करोड़ रुपये की बचत होने की उम्मीद है। बता दें कि सोलर प्लांट के निर्माण के वित्तपोषण के लिए इंदौर नगर निगम ने 244 करोड़ रुपये के ग्रीन बॉन्ड जारी किए थे और ये ग्रीन बॉन्ड जारी करने वाला देश का पहला शहरी निकाय बन गया है।
लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में घुसकर लॉकर लूटने के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में…
आज चंद्रमा के गोचर के साथ गुरु और चंद्रमा के बीच बने नवम पंचम योग…
पाकिस्तान चीन से 40 जे-35 लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है। इस खबर…
पाकिस्तानी नौसेना के सेवानिवृत्त कमोडोर ओबैदुल्ला ने एक निजी चैनल पर चर्चा के दौरान कहा…
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…