हाल ही मेंं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद भवन में अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अचानक गले लगा लिया था, जो कि चर्चा का विषय बन गया था. ऐसे में शनिवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में इसपर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब आप ही तय कीजिए कि ये बचकानी हरकत थी या नहीं.
नई दिल्ली. कुछ समय पहले संसद भवन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया था. ऐसे में शनिवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ‘यह आपको तय करना है कि वह बचकानी हरकत थी या नहीं और अगर आप किसी फैसले पर नहीं पहुंच पा रहे हैं तो आंख मारने वाले वीडियो को देख लें और आपको जवाब मिल जाएगा.’
राहुल गांधी के गले लगने वाले प्रेम पर पीएम मोदी ने आगे कहा कि ‘मैं एक विनम्र कामदार हूं. मैं इस देश के नामदारों की तुलना में कुछ भी नहीं हूं, जिनके पास स्वयं को पेश करने की अनूठी शैली है. वे तय करते हैं कि किससे घृणा करनी है, कब नफरत करनी है और किससे प्यार करना है और इसका शो कैसे करना है. इन सब में मेरे जैसे कामदार क्या कह सकते हैं?’
I am a humble Kaamdaar. I am nothing compared to the Naamdaars of this country, who have their own unique style of conducting themselves. They decide whom to hate, when to hate and whom to ‘love’ and how to make a show of it. In all this, what can a Kamdaar like me say?: #PMtoANI https://t.co/t8guzMu71g
— ANI (@ANI) August 11, 2018
बता दें कि एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने राष्ट्र से जुड़े और भी कई मसलों पर बातचीत की. इनमें रोजगार, एनआरसी, एनआरसी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी, मॉब लिंचिंग इत्यादि मुद्दे शामिल थे.
एनआरसी पर पीएम नरेंंद्र मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- किसी भारतीय को नहीं छोड़ना पड़ेगा देश