न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध और मॉब लिंचिंग पर चर्चा की . उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और सभी को राजनीति से ऊपर उठकर जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित करना चाहिए.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में देश से जुड़े कई खा मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध और मॉब लिंचिंग पर कहा कि ‘ऐसी घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं. सभी को राजनीति से ऊपर उठकर समाज में शांति और एकता सुनिश्चित करनी चाहिए.’
पीएम ने कहा कि ऐसे मुद्दों पर विपक्ष हमेशा ही उनपर और उनकी पार्टी पर हमलावर रहता है और चुप्पी साधने का आरोप लगाता है. ऐसी सोच और ऐसे कृत्यों के खिलाफ मैं और मेरी पार्टी कई मौकों पर स्पष्ट शब्दों में बोल चुके हैं. यह सब रिकॉर्ड पर है.
My party and I have spoken in clear words, on multiple occasions against such actions and such a mindset. It is all on record: PM Modi on Opposition's charge that PM is silent over incidents of crime against women and incidents of lynching. #PMtoANI https://t.co/7Q9ivOvDcS
— ANI (@ANI) August 11, 2018
गौरतलब है कि इंटरव्यू में पीएम ने रोजगार, पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़े जाने, एनआरसी, राहुल गांधी द्वारा संसद में उन्हें गले लगाए जाने और एनआरसी पर ममता बनर्जी की टिप्पणी जैसे कई मुद्दों पर जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी राहुल गांधी और ममता बनर्जी पर जमकर हमलावर रहे.
एनआरसी पर पीएम नरेंंद्र मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- किसी भारतीय को नहीं छोड़ना पड़ेगा देश