प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में देश से जुड़े कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एनआरसी मामले से जुड़े पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी देश के लोगों को बांटकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है और इसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इससे सिविल वॉर की स्थिति बनेगी.
नई दिल्ली. नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस यानि एनआरसी को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि ‘जिन लोगों का विश्वास खुद पर नहीं है, जो लोकप्रियता में कमी होने से डरे हुए हैं और हमारे देश की व्यवस्था पर विश्वास नहीं रखते, वही ‘गृह युद्ध’, ‘रक्तपात’ और ‘देश के टुकड़े-टुकड़े’ जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं. जाहिर है ऐसे लोग देश की आत्मा से कट चुके हैं.’
दरअसर ममता ने एनआरसी को लेकर एक बयान में कहा था कि ‘बीजेपी देश के लोगों को बांटकर वोट बैंक की राजनीति कर रही है और हम ऐसा नहीं होने देंगे. इसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा था कि ऐसी स्थिति में देश में सिविल वॉर यानि गृहयुद्ध की की स्थिति बन जाएगी और ‘खून खराबा’ हो जाएगा.’
Those who have lost faith in themselves,fear loss of popular support and lack faith in our institutions can use words like ‘civil war’,‘blood bath’ and ‘Desh Ke Tukde Tukde.’ Evidently, they are disconnected from the pulse of the nation: PM on Mamata Banerjee's statement on NRC
— ANI (@ANI) August 11, 2018
बता दें कि शनिवार को समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनआरसी के अलावा रोजगार और मॉब लिंचिंग जैसे कई मुद्दों पर बातचीत की है.
एनआरसी पर पीएम नरेंंद्र मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- किसी भारतीय को नहीं छोड़ना पड़ेगा देश