समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से जुड़े कई मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गब्बर सिंह टैक्स वाले बयान का जवाब भी दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जीएसटी को लेकर जनता को भड़काने की पूरी कोशिश की लेकिन जनता ने उनकी नहीं सुनी.
नई दिल्ली. बीते शनिवार को न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘जीएसटी यानि गब्बर सिंह टैक्स’ वाले बयान पर भी चर्चा की. पीएम मोदी ने कहा कि ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने गुजरात चुनाव के दौरान जीएसटी के खिलाफ लोगों को भड़काने की पूरी कोशिश की लेकिन लोगों ने उन्हें अस्वीकार क्यों कर दिया?
पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस द्वारा जीएसटी के विरोध और जीएसटी लागू कर मोदी पर यूटर्न लेने के आरोप पर कहा कि ‘यूपीए सरकार के समय में जीएसटी का विरोध इसलिए हुआ क्योंकि वह अपने अलावा किसी की बात सुनने को तैयार ही नहीं थे. सरकार राज्य सरकारों की समस्याओं को सुनने से इनकार कर देती थी.’
The Congress President tried his best to provoke people against GST during Gujarat elections, why did the people reject him?: PM Modi on Rahul Gandhi's 'Gabbar Singh Tax' analogy #PMtoANI
— ANI (@ANI) August 11, 2018
Why was there opposition to GST under UPA Govt? The ‘Know It All’ Finance Minister refused to listen to concerns of various state govts & adopted a ‘my way or the highway’ approach: PM on claims that he made a U-turn on GST from his opposition as Gujarat CM. #PMtoANI (file pics) pic.twitter.com/ufZxia1p1o
— ANI (@ANI) August 11, 2018
बता दें कि एएनआई से बातचीत में मोदी में एनआरसी, रोजगार और मॉब लिंचिंग जैसे कई मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष के हमलावर बयानों का भी जवाब दिया.
एनआरसी पर पीएम नरेंंद्र मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- किसी भारतीय को नहीं छोड़ना पड़ेगा देश