Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जम्मू कश्मीर में गठबंधन तोड़े जाने पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, पीडीपी के साथ जनता के हित में काम करना हो गया था मुश्किल

जम्मू कश्मीर में गठबंधन तोड़े जाने पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, पीडीपी के साथ जनता के हित में काम करना हो गया था मुश्किल

समाचार एजेंसी एएनआई को शनिवार को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़े जाने पर चर्चा करते हुए कहा कि मुफ्ती साहब के निधन के बाद पीडीपी के साथ रह कर जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना मुश्किल हो रहा था. इसलिए हमने गठबंधन को तोड़ना सही समझा.

Advertisement
pm modi on pdp to ani
  • August 12, 2018 3:45 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर में बीजेपी द्वारा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के साथ गठबंधन तोड़े जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गठबंधन का गठन लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए किया गया था लेकिन ये संभव नहीं हो पा रहा था. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए लोगों का हित राजनीतिक हित से ऊपर है.

पीएम ने आगे कहा कि ‘मुफ्ती साहब के दुखद निधन के बाद, राज्य के लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने में बाधाएं थीं. हमने गांव के स्तर पर स्थानीय स्व-सरकार को मजबूत करने के प्रयास किए हैं, लेकिन उस गठबंधन सरकार में ऐसा करना मुश्किल हो रहा था.’

पीएम ने कहा कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ है और उनके सपनों को पूरा करने के लिए काम करती रही है. एएनआई से बातचीत में पीएम ने राष्ट्र से जुड़े और भी कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. पीएम ने एनआरसी, एनआरसी पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी, जीएसटी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी, रोजगार और मॉब लिंचिंग जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की.

एनआरसी पर पीएम नरेंंद्र मोदी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- किसी भारतीय को नहीं छोड़ना पड़ेगा देश

ममता बनर्जी के सिविल वॉर वाले बयान पर पीएम नरेंद्र मोदी का जवाब, बोले- देश की आत्मा से कट चुके हैं ऐसे लोग

राहुल गांधी के गब्बर सिंह टैक्स वाले बयान पर बोले पीएम मोदी- जीएसटी पर लोगों को भड़काने में नाकाम रही कांग्रेस

संसद में राहुल गांधी के गले लगने और आंख मारने पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, खुद तय कीजिए ये बचकानी हरकत थी या नहीं

Tags

Advertisement