वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम: दावोस (स्विट्जरलैंड) में होने वाले WEF यानी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन भाषण देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इस फोरम में वित्त मंत्री अरुण जेटली, उद्योग व वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु, रेल मंत्री पियूष गोयल, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पीएमओ के राज्य मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह और विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर भी हिस्सा लेंगे. साथ ही इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी चौथी बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मिलेंगे.
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दावोस (स्विट्जरलैंड) में होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (डब्लूईएफ) में भारत का डंका बजाने को तैयार हैं. 23 दिसंबर से शुरू होने वाली इस सालाना बैठक में 23 जनवरी को फोरम की बैठक में उद्घाटन भाषण भी देंगे. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पांच बड़े केंद्रीय मंत्रियों का दल भी होगा. डब्लूईएफ की इस बैठक में 60 देशों के राष्ट्राध्यक्ष हिस्सा लेंगे, जबकि 350 अंतर्राष्ट्रीय राजनीतिक नेता भी शामिल होंगे. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मंच पर दो दशक के बाद पहली बार भारत की विकास संभावनाओं को दुनिया के सामने रखने की कमान सीधे पीएम मोदी के हाथ में होगी. उनके साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली, उद्योग व वाणिज्य मंत्री सुरेश प्रभु, रेल मंत्री पियूष गोयल, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, पीएमओ के राज्य मंत्री डॉ. जीतेंद्र सिंह और विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर भी हिस्सा लेंगे.
डोनाल्ड ट्रंप से होगी मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात 23 से 26 जनवरी तक होने वाले विश्व आर्थिक मंच के दौरान हो सकती है. पीएम मोदी और ट्रंप की यह चौथी मुलाकात होगी. इससे पहले दोनों नेताओं की भेंट अमेरिकी दौरे, आसियान समिट और एससीओ समिट में हुई थी. गौरतलब है कि अमेरिका की ओर से पाकिस्तान पर बनाए जा रहे लगातार दबाव के बीच मोदी-ट्रंप की ये मुलाकात काफी अहम हो सकती है.
यह भी पढ़ें- भारत-इजराइल के बीच तेल, गैस, साइबर सुरक्षा और निवेश समेत कुल 9 अहम समझौते, दोनों नेताओं के भाषण की दस बड़ी बातें