नई दिल्लीः PM Narendra Modi Independence Day Speech 2018: देश आज स्वतंत्रता की 72वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. 15 अगस्त, 2018 के अवसर पर पीएम ने अपने भाषण में सभी वर्गों का ध्यान रखा. सरकार की चार साल की उपलब्धियों से लेकर पिछली सरकार की विफलताओं तक पीएम मोदी ने भाषण में सबका जिक्र किया. पीएम ने इस दौरान खासतौर से जीएसटी, नार्थ ईस्ट, वन रैंक-वन पेंशन, अर्थव्यवस्था, डिजिटल इंडिया, इंफ्रास्ट्रक्चर, साइंस, खादी, कृषि (सोलर फार्मिंग), कालाधन, तीन तलाक सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की.
तीन तलाक पर पीएम मोदी ने कहा कि ट्रिपल तलाक की कुरितयों ने हमारे देश की मुस्लिम बहनों को बहुत परेशान किया. हमने इस सत्र में बिल लाने का काम किया लेकिन कुछ लोग इसे अभी भी पास नहीं होने दे रहे है. पीएम ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया, देश में बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि इससे देश को मुक्त बनाना होगा. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी पीएम मोदी ने कहा कि आज डायरेक्ट टैक्स देने वालों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि पहले सरकार की ओर से पैसे तो जाते थे लेकिन जनता तक नहीं पहुंचते थे.
उन्होंने कहा कि कृषि के आधुनिकिकरण में हमारी सरकार काम कर रही है. सोलर फार्मिंग, ब्लू रेव्ल्यूशनस, ऑर्गेनिक फार्मिंग जैसे क्षेत्रों में आगे बढ़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कृषि के क्षेत्र में बदलाव लेकर आई है. उन्होंने नार्थ ईस्ट का जिक्र करते हुए कहा कि एक समय था जब देश के इस हिस्से को लगता था दिल्ली दूर है लेकिन हमने दिल्ली को नॉर्थ-ईस्ट के दरवाजे पर लाकर खड़ा कर दिया है.
यह भी पढ़ें- Independence Day 2018: लाल किले से बोले पीएम नरेंद्र मोदी- 25 सितंबर को लॉन्च होगी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना
Independence Day 2018: लाल किले से बोले पीएम नरेंद्र मोदी- अर्थव्यवस्था का सोया हाथी अब जाग चुका है
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…