MP Elecion 2023: आलू से सोना बनाउंगा तो…., पीएम मोदी ने बड़वानी में राहुल गांधी पर बोला हमला

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को बड़वानी जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि बीजेपी ने जो संकल्प पत्र जारी किया है, वह मध्य प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले […]

Advertisement
MP Elecion 2023: आलू से सोना बनाउंगा तो…., पीएम मोदी ने बड़वानी में राहुल गांधी पर बोला हमला

Arpit Shukla

  • November 13, 2023 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को बड़वानी जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि बीजेपी ने जो संकल्प पत्र जारी किया है, वह मध्य प्रदेश को नई ऊंचाई पर ले जाएगा और आत्मनिर्भर बनाएगा। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

यह मोदी की गारंटी

पीएम मोदी ने कहा कि ये बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड है कि भाजपा जो कहती है, वह करके दिखाती है। आप लिखकर रख लीजिए कि आपसे किए गए सारे वादे पूरे होंगे और यह मोदी की गारंटी है। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र युवाओं और महिलाओं को और सशक्त बनाने वाला है। बीजेपी का संकल्प पत्र आदिवासी, पिछड़ों, गरीबों तथा दलितों को नया संबल देने वाला है।

राहुल गांधी पर तंज

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी भारत को विकसित बनाने के संकल्प के साथ निकली है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के गांव-गांव से स्वर निकल रहा है, फिर एक बार भाजपा सरकार। पीएम मोदी ने कहा कि आज कल मध्य प्रदेश में एक और नारा गूंज रहा है। यह नारा लोगों के दिल से निकला है और यह नारा है कि कांग्रेस आई तबाही लाई। पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तंज कसा। मोदी ने कहा कि कुर्सी पाने के लिए कांग्रेस एमपी के लोगों से सोने का महल बनाने का भी वादा कर सकती है। उन्होंने जनता से पूछा कि अब वे सोना कौन सा लाएंगे? आलू वाला? कोई भरोसा नहीं है वे कहेंगे कि सोने का महल देंगे और बाद में कहेंगे आलू से सोना निकालूंगा तब महल बनाऊंगा।

Advertisement