Pm Narendra Modi Surat Dandi Gujarat Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे गुजरात दौरा, सूरत और दांडी में कई कार्यक्रम

Pm Narendra Modi Surat Dandi Gujarat Visit: पीएम मोदी आज (30 जनवरी) गुजरात के सूरत और डांडी का दौरा करेंगे. जहां पीएम मोदी सूरत हवाईअड्डे पर टर्मिनल भवन के विस्‍तार परियोजना और एक अस्पताल की आधाशिला रखेंगे.

Advertisement
Pm Narendra Modi Surat Dandi Gujarat Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज करेंगे गुजरात दौरा, सूरत और दांडी में कई कार्यक्रम

Aanchal Pandey

  • January 30, 2019 3:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. Pm Narendra Modi Surat Dandi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज गुजरात के सूरत और डांडी का दौरा करेंगे. यहां पीएम मोदी सूरत हवाईअड्डे पर टर्मिनल भवन के विस्‍तार परियोजना की आधारशिला रखेंगे. साथ ही पीएम मोदी एक अस्पताल की आधाशिला रखेंगे. और न्‍यू इंडिया यूथ कॉन्‍क्‍लेव में युवाओं के साथ बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री डांडी में राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक राष्ट्र को समर्पित करेंगे. भारत के प्रधानमंत्री का कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी सूरत हवाईअड्डे पर टर्मिनल भवन के विस्तार की आधारशिला रखेंगे. यहां 25,500 वर्ग मीटर से भी अधिक क्षेत्र में 354 करोड़ रुपये की लागत से टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सौर ऊर्जा और एलईडी प्रकाश व्यवस्था के इस्तेमाल से यह एक पर्यावरण अनुकूल भवन होगा. पीएम मोदी श्रीमती रसीलाबेन सेवंतीलाल शाह वीनस अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के नवसारी जिले में डांडी जाएंगे.पीएम मोदी यहां बापू की पुण्‍यतिथि पर राष्‍ट्रीय नमक सत्‍याग्रह स्‍मारक राष्‍ट्र को समर्पि‍त करेंगे. बता दें कि इस स्‍मारक में महात्‍मा गांधी और डांडी नमक यात्रा के दौरान उनके साथ शामिल 80 सत्‍याग्रहियों की मूर्तियां मौजूद हैं.

विमानों की आवाजाही और यात्रियों की संख्‍या दोनों ही रूप में देखा जाए तो यह सूरत एयरपोर्ट वडोदरा और अहमदाबाद के बाद गुजरात का तीसरा सबसे अधिक व्‍यस्‍त एयरपोर्ट है. गुजरात में नागर विमानन के लिए आधारभूत सुविधाओं को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ इससे विमान सेवा का भी विस्‍तार होगा.

Anna Hzare On Hunger Strike: समाजसेवी अन्ना हजारे 30 जनवरी से करेंगे भूख हड़ताल, राजनीतिक दलों से की दूर रहने की अपील

Congress President Rahul Gandhi in Kerala: अंबानी जैसे 15 दोस्तों को मैक्सिमम इनकम गारंटी देते हैं पीएम मोदी, कांग्रेस आम लोगों को मिनिमम आय गारंटी देगी: राहुल गांधी

Tags

Advertisement