लंदन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में दुनिया के सामने रूबरू हो रहे हैं. कार्यक्रम में संबोधन करते समय पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे स्टेशन की कहानी उनकी अपनी कहानी है लेकिन रॉयल पैलेस में भारतीय प्रधानमंत्री का जाना सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों का सम्मान है. इसी दौरान सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों को पीएम मोदी ने करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि भारत ने किसी भी युग में किसी की जमीन नहीं हड़पी थी. दोनों विश्वयुद्ध में भारत के लाखों सैनिकों ने शहादत दी और दूसरों के काम आए.
संबोधन करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि भगवान राम के लंका विजय में भारत का चरित्र देखा जा सकता है. लंका विजय के बाद राम भगवान ने विभीषण को राजकाज सौंप दिया था. इसके आगे पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कोई आतंकवाद का इस्तेमाल करता हो, युद्ध लड़ने की ताकत ना हो और पीठ पर वार करता हो तो मैं उसी भाषा में जवाब देना जानता हूं. सर्जिकल स्ट्राइक को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. आगे पीएम मोदी ने कहा टेंट में सोते हुए भारतीय सैनिकों के साथ क्या किया.
आगे पीएम मोदी ने कहा कि हमने सूरज उगने से पहले ही पाकिस्तान को संदेश भिजवा दिया गया कि भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक की गई जिसके बाद यह सूचना मीडिया को दी गई थी. संदेश में हमने पाकिस्तान से कहा था कि अगर आप अपने लोगों के शवों को ले जाना चाहते हैं तो ले जा सकते हैं. आगे मोदी ने कहा सर्जिकल स्ट्राइक पूरी तरह से प्लान के हिसाब से हुई थी. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भारत का चरित्र अजेय रहने का है, लेकिन किसी के हक को छीनना भारत का चरित्र नहीं है.
ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे से हुई पीएम मोदी की मुलाकात, विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर हुई बात
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…